असम में लोगों को भूमि आवंटन पत्र बांटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को कई सौगात दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के किसानों को भी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और वो प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि, क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा समेत कई बड़ी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगें.
प्रदेश के किसानों को भी होगा केंद्र की योजनाओं का फायदा
प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हमारी सरकार हर साल 6,000 रुपए अन्नदाताओं को दे रही है, जिससे कि उनकी आर्थिक सहायाता हो सके. किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों का पैसा बाकि लोग खा जाते थे, लेकिन अब केंद्र सरकार सीधे उनके खातों में पैसे ट्रांसफर कर रही है, जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है.
असम के मूल अधिकारों की होगी रक्षा
इस दौरान पीएम ने लोगों को भरोसा भी दिलाया कि असम के मूल निवासियों की जमीन, भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए वो और उनकी सरकार प्रतिबद्ध है, जिसके लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी ने शिवसागर जिले के लोगों को 1.6 लाख भूमि पट्टे पर बांटा है.
निवासियों को दिए जमीन के कागज
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'राज्य में हमारी सरकार बनने से पहले करीब-करीब 6 लाख मूल निवासी परिवारों के पास जमीन के कानूनी कागज नहीं थे, जिनके लिए हमने मेहनत से काम किया और सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में कागज बनवाएं.
घर-घर पहुंचाई बिजली
विरोधियों को सवालों के कटघरें में खड़ा करते हुए पीएम ने कहा कि 5 साल पहले तक राज्य में 50 प्रतिशत से भी कम घरों में बिजली थी, लेकिन आज यहां लगभग हर घर में बिजली है. वहीं जल जीवन मिशन के तहत असम में 2.5 लाख से ज्यादा घरों को लाभ पहुंचाया गया है.