PM Gramin Awas Yojana 2025: केंद्र सरकार समय–समय पर ऐसी योजनाएं लाती रहती है, जिनका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर जीवन उपलब्ध कराना है. इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जिसके माध्यम से देश के लाखों बेघर परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया गया है.
अब सरकार ने वर्ष 2025 की अपडेटेड लाभार्थी सूची आधिकारिक रूप से जारी कर दी है. इस सूची में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जो कच्चे घरों में रहते हैं या जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है. नई सूची के जारी होने से ऐसे परिवारों को अपने घर मिलने की नई उम्मीद जगी है. सरकार का कहना है कि पारदर्शिता बढ़ाने और अधिक जरूरतमंदों तक योजना पहुँचाने के लिए इस बार डेटा का पुनः सत्यापन भी किया गया है.
इस योजना की शुरुआत कब हुई?
इस योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. इससे पहले इसे इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता था. तब से अब तक करोड़ों परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए जा चुके हैं. साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि साल 2029 तक 2.95 करोड़ अतिरिक्त घरों का निर्माण पूरा कर लिया जाए.
सरकार का 2029 तक का लक्ष्य क्या है?
अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों परिवार आवासहीन हैं. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने निर्माण कार्य को तेज किया है.
योजना के तहत-
-
मैदानी क्षेत्रों में ₹1.2 लाख,
-
पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में ₹1.3 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाती है.
पीआईबी के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में आवास निर्माण तेज होने से अब तक 3 करोड़ से अधिक घरों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिससे ग्रामीण परिवारों को जल्द अपना घर मिलने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 में क्या नया है?
- AwaasApp मोबाइल ऐप
सरकार ने लाभार्थियों के लिए AwaasApp लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से-
-
घर निर्माण की प्रगति की लाइव ट्रैकिंग की जा सकती है,
-
शिकायत दर्ज कराना आसान हो गया है,
-
दस्तावेजों की डिजिटल वेरिफिकेशन भी तेजी से होती है.
- दूसरी सूची जल्द जारी होगी
पहली सूची जारी होने के बाद सरकार एक महीने के भीतर दूसरी सूची जारी करेगी. यदि किसी लाभार्थी का नाम पहली सूची में नहीं आया है, तो उसके पास दोबारा शामिल होने का मौका रहेगा.
- राज्यवार नया सर्वे अभियान
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देशभर में घर–घर सर्वे की शुरुआत कर दी है. इसका उद्देश्य—
-
जरूरतमंद परिवारों की पहचान करना,
-
वंचित और योग्य लोगों को सूची में शामिल करना,
-
पुराने डेटा में सुधार करना है.
यह सर्वे स्थानीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और डिजिटल वेरिफिकेशन की मदद से किया जा रहा है.
PMAY-G 2025 की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं.
-
मेन्यू में जाकर ‘Stakeholders’ सेक्शन चुनें.
-
इसके बाद PMAYG Beneficiary या Search Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें.
-
यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो ‘Advanced Search’ चुनें.
-
यहाँ अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
-
कैप्चा भरकर Submit पर क्लिक करें.
-
आपके गांव की सूची खुल जाएगी जिसमें—
-
आपका नाम.
-
आपकी पात्रता की स्थिति.
-
पहली/दूसरी/तीसरी किस्त की जानकारी.
-
और निर्माण प्रगति रिपोर्ट दिखाई देगी.