RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 22 December, 2025 3:59 PM IST
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना (Image Source - AI generate)

देश के किसानों के लिए राज्य और केंद्र सरकार ऐसी योजना निकालती रहती है, जिसके माध्य़म से किसानों को सहायता मिलती है और उनकी फसल के भी अच्छे दाम मिल जाते हैं. अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक बड़ी पहल की गई है. प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM ASHA Yojana) जिसके तहत राज्य के किसानों को अब दलहन और तिलहन फसलों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी की जाएगी. इससे प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है और उनकी आय में स्थायी वृद्धि का रास्ता खुलेगा.

दलहन-तिलहन खरीदी पर 425 करोड़ रुपये की मंजूरी

केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन में दलहन-तिलहन खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ को 425 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है, जिसके तहत अरहर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली जैसी प्रमुख फसलों का उपार्जन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जाएगा. सरकार का यह कदम उन किसानों के लिए है, काफी समय से MSP पर दलहन-तिलहन खरीदी की मांग कर रहे थे.

किन फसलों की होगी MSP पर खरीदी?

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक खरीफ सीजन निम्नलिखित मात्रा में दलहन और तिलहन की खरीदी की जाएगी. जो इस प्रकार से हैं-

  • अरहर: 21,330 मीट्रिक टन

  • उड़द: 25,530 मीट्रिक टन

  • मूंग: 240 मीट्रिक टन

  • सोयाबीन: 4,210 मीट्रिक टन

  • मूंगफली: 4,210 मीट्रिक टन

कैसे होगी खरीदी?

दलहन-तिलहन की खरीदी का कार्य राज्य में मार्कफेड के माध्यम से सहकारी समितियों द्वारा किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने पहले ही 22 जिलों में 222 खरीदी केंद्र अधिसूचित कर दिए हैं. इन केंद्रों पर किसानों से सीधे MSP पर फसल खरीदी जाएग, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिलेगा.

आवेदन कैसे करें?

जिन किसान भाइयों ने अभी पंजीयन नहीं करवाया है वह घबराएं नहीं. इस प्रक्रिया को कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल पर लगातार जारी किया गया है और जिन किसानों ने पंजीयन अभी तक नही किया है, वे नजदीकी सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करवा सकते हैं और खरीदी केंद्रों पर अपनी फसल बेचकर योजना का फायदा उठा सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने क्या कहां?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के इस फैसले की सराहना की और कहां कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन का उपार्जन राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय है, जिससे किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिलेगा और उनकी आय में इजाफा होगा.

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह कहां कि इससे न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होग, बल्कि छत्तीसगढ़ दाल और खाद्य तेल उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ेगा.

English Summary: PM ASHA Yojana Big relief farmers in Chhattisgarh pulses and oilseeds will purchased MSP
Published on: 22 December 2025, 04:11 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now