Petrol Diesel Prices: देश का आगामी यूनियन बजट (Union Budget) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगी. लेकिन बजट संसद में पेश होने से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने के कायस लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने हाल ही में तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की अपील की है. मंत्री की इस अपील के बाद लोगों के मन में सवाल आया था कि क्या सरकार बजट से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर सकती है.
हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल के रेट कम करने की अपील तेल कंपनियों से की है. उन्होंने 22 जनवरी को कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें नियंत्रण में हैं. तेल कंपनियां भी अब घाटे से उबर रही हैं, ऐसे में अब तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने चाहिए.
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 88 डॉलर प्रति बैरल के पार है. वहीं, लंबे समय से भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं मंगलवार यानि 24 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में आज (मंगलवार), 24 जनवरी 2023 को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली में आज (मंगलवार), 24 जनवरी को भी पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Delhi) 96.72 रुपये और डीजल का रेट (Diesel Price in Delhi) 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ेंः इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, जानें अपने शहर की ताजा कीमतें
इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.