Petrol, Diesel, CNG Latest Prices: आज गुरुवार, 19 जनवरी, 2023 को देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. करीब 3 महीने बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की ये हैं वजह
दरअसल, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड 0.94 डॉलर (1.09%) घटकर 84.98 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करने लगा है. वहीं, डब्ल्यूटीआई 0.35 डॉलर (0.44%) गिरकर 79.13 डॉलर प्रति बैरल पर बिकने लगा है. बता दें कि भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. हालांकि जहां कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. वहीं सभी महानगरों में वाहन ईंधन की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आज के पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम-
हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. जबकि बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी स्थिर हैं. वही दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में ईंधन आज थोड़ा महंगा हुआ है.
इन जगहों पर आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 57 पैसे घटकर 105.96 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यहां डीजल 54 पैसे गिरकर 92.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
मध्य प्रदेश में भी ईंधन सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल 30 पैसे की गिरावट के साथ 109.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है लेकिन डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है.
इसी तरह पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव, बाजार में घटी कच्चे तेल की कीमत
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (प्रति लीटर)
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये
चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये