Petrol, Diesel Price Today on February 4, 2023: क्रूड ऑयल के दामों में जारी हलचल के बीच तेल कंपनियों ने आज 4 फरवरी 2023 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं कयास लगाये जा रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखने को मिल सकती है. लेकिन फिलहाल देश के कुछ राज्यों को छोड़ दिया जाये तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि बीते दिनों केरल और पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है.
जानें, अपने शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का दाम
दिल्ली- पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल रेट: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
केरल में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
केरल में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई. इसकी जानकारी खुद केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने विधान सभा में 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए राज्य के बजट प्रस्तुति के दौरान दी. राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार तक एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.71 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 96.52 रुपये थी. जिसे अब प्रति लीटर बढ़ाकर 2 रुपये कर दिया गया है. मंत्री ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य को केंद्र की सहायता कम कर दी गई है और इस साल वित्तीय संकट की भी आशंका है.
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम क्या बजट से पहले बदलेंगे? जानें आज 30 जनवरी की ईंधन की कीमतें
पंजाब में बढ़े 90 पैसे प्रति लीटर
पंजाब सरकार ने राज्य कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां कैबिनेट की बैठक हुई. इस बीच, 3 फरवरी तक एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.89 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 87.24 रुपये थी. लेकिन अब सेस लगने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ जायेंगे