अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर से देश के मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. हालांकि कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है.
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम
नोएडा- यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में 27 पैसे की कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही यहां पेट्रोल के दाम 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
पटना- बिहार की राजधानी में पेट्रोल 53 पैसे गिरकर 107.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 50 पैसे गिरकर 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
23 मार्च को भारत के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की दर
दिल्ली- पेट्रोल: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल: 102.73 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 94.33 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 94.27 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर
भोपाल- पेट्रोल: 108.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 93.90 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ेंः कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ दाम, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें रेट
हैदराबाद- पेट्रोल: 109.66 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 97.82 रुपये प्रति लीटर
गांधीनगर- पेट्रोल: 96.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 92.38 रुपये प्रति लीटर