Petrol-Diesel Price Cut: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 रुपये की कटौती की गई है. इससे पहले केंद्र सरकार ने देशभर के सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 2 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, फिर से एक बार पेट्रोल-डीजल के दाम में लोगों को राहत देखने को मिली है.
पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले लिया गया है. ऐसे में लोगों का अनुमान है कि अभी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कौटती दर्ज की जा सकती है...
15 रुपये कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत के लक्षद्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप में पेट्रोल-डीजल के दाम में 15.3 रुपये की कटौती की गई और कावारत्ती और मिनिकॉय में 5.2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है. नई कीमतें जारी होने के बाद लक्षद्वीप के लगभग सभी द्वीप पर पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गए है.
इस बात की जानकारी खुद पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है. पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर मंत्रालय ने कहा कि लक्षद्वीप में, IOCL चार द्वीपों कवरत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी को पेट्रोल-डीजल आपूर्ति करता है. उन्होंने यह भी कहा कि IOCL के कवरत्ती और मिनिकॉय में डिपो है, जहां केरल के कोच्चि में IOCL डिपो से आपूर्ति की जाती है.
देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम
-
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये
-
पटना में पेट्रोल की कीमत 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.10 रुपये
-
झारखंड में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.56 रुपये
-
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये
-
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.56 रुपये प्रति लीटर और 87.66 रुपये
पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों हुए कम
पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती को लेकर मंत्रालय का कहना है कि लक्षद्वीप द्वीपों डिपो में पूंजीगत व्यय की वसूली के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम 6.90 रुपये थे, जोकि पिछले 3 साल से बनी हुई थी. जोकि अब वसूली पूरी होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है.