दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी 24 मई, 2022 को करीब 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए. सीएम केजरीवाल ने खुद एक इलेक्ट्रिक बस की सवारी की है, ताकि लोग इन इलेक्ट्रिक बसों पर भरोसा करें और इनका लाभ उठाए.
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बस आप सब लोगों की हैं. कृपया इसका ध्यान रखें. इन्हें गंदा ना करें. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हमने आने वाले 10 सालों के लिए दिल्लीवालों की सुविधा के लिए करीब 1862 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ कई और इलेक्ट्रिक बसों को लायेंगे. हमारे दिल्ली में लगभग 2000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का लक्ष्य है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र से मिली राशि 150 करोड़ रुपए के बारे में भी बताया कि हम केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं. दिल्ली में काम होना चाहिए. इस बात का श्रेय हम केंद्र सरकार को देते हैं.
150 नई इलेक्ट्रिक AC बसें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट में लिखा है कि, प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है. आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरू हो गई हैं. मैंने भी बस में बैठकर सफर किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं. दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें.
इलेक्ट्रिक बस में सीएम केजरीवाल ने खुद की सवारी
नई इलेक्ट्रिक बसों (New electric buses) को सीएम केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें से एक बस में वह खुद सवार होकर राजघाट बस डिपो पहुंचे. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भी बस की सवारी की. इस खुशी के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का भी स्वागत करते हुए कहा कि हम मिलकर काम करेंगे तो दिल्ली को एक नई ऊंचाइय़ों तक लें जाएंगे.
इलेक्ट्रिक बसों में 3 दिनों तक करेंगे फ्री सफर
दिल्ली की जनता के लिए मुख्यमंत्री ने इस बात का भी ऐलान किया है कि, इन नई 150 इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) में लोग 3 दिन तक मुफ्त में यात्रा करेंगे. इसके लिए उन्होंने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है कि 24 से 26 मई तक डीटीसी की नई इलेक्ट्रिक बसों में लोग फ्री में यात्रा करेंगे. इसके लिए सरकार ने अधिकारियों और डीटीसी के Crew कर्मचारियों को सख्त निर्देश भी दिए है कि, इस दौरान वह किसी भी यात्री से किराया ना लें.
इलेक्ट्रिक बसों में होगी ये सुविधाएं
इन सभी बसों में लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन दिए गए हैं. इसके अलावा इनमें दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा भी मौजूद है.