कुछ दिन पहले ही प्याज की आसमान छूती कीमतों ने लोगों को सच में रुला दिया था. प्याज की कीमत में भारी इज़ाफ़ा देखने को मिला. बाजार में प्याज की कीमत 150 से 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. इस बढ़ती कीमत को देखते हुए भारत सरकार ने प्याज की कमी को दूर करने के लिए उपाय सोचा. इसी के तहत सरकार ने विदेशों से प्याज आयात करने का फैसला किया जिससे प्याज की कमी को दूर किया जाए.
वहीं अब हाल यह है कि आयत किए गए वे प्याज खराब हो रहे हैं. ऐसे में सरकार प्याज के उस स्टॉक को बंदरगाह पर खराब न होने देने के लिए प्लान कर रही है.
ऐसे में खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार अब आयात किए गए प्याज के इस स्टॉक को सस्ती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसका मतलब यह है कि अगर ऐसा होता है, तो लोग बेहद ही कम कीमत में प्याज खरीद सकते हैं.
इस कीमत में बेची जा सकती है प्याज
अगर बात करें कि इस समय प्याज की कीमत क्या है, तो आपको बता दें कि बाजार में इस समय प्याज की कीमत 50 रुपए से लेकर 60-70 रुपए प्रति किलोग्राम भी है जिसमें आपको अच्छे प्याज मिल जाएंगे. वहीं अगर बात करें कि आने वाले समय में इसकी कीमत क्या हो सकती है, तो आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद प्याज 20 से 22 रुपये प्रति किलोग्राम बज़ार में बिक सकती है.
ये खबर भी पढ़ें : मशरूम की बढ़ रही मांग, जानें खेती करने का ज़बरदस्त तरीका और कमाएं लाखों