Pantnagar Kisan Mela 2025: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर द्वारा 118वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा. यह मेला किसानों, वैज्ञानिकों और कृषि उद्यमियों के लिए सीखने, समझने और आगे बढ़ने का बड़ा अवसर है. यहां किसानों को नई कृषि तकनीकों, शोध कार्यों और आधुनिक कृषि उपकरणों की जानकारी मिलेगी. साथ ही बीज, पौधे, फल, सब्जियां, औषधीय फसलें और पशुधन से जुड़े अनेक स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
इस मेले में वैज्ञानिक संवाद, प्रतियोगिताएं और प्रदर्शनी के माध्यम से किसान अपनी खेती को और बेहतर बनाने के तरीके सीख सकेंगे. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-
प्रमुख कार्यक्रम
-
विश्वविद्यालय के शोध कार्यों और प्रदर्शनों का अवलोकन.
-
नवीनतम प्रजातियों के बीज, सब्जियां, फल, फूल और औषधीय पौधों की बिक्री.
-
कृषि उद्योग प्रदर्शनी और आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन.
-
वैज्ञानिक संस्थानों और विश्वविद्यालय की प्रकाशनों की बिक्री.
-
मत्स्य अंगुलिकाओं का आरक्षण एवं आपूर्ति.
विशेष आकर्षण
-
उद्घाटन समारोह - 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे, गांधी हॉल.
-
फल, फूल, शाक-सब्जी और प्रसंस्कृत उत्पादों की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता - 10 से 11 अक्टूबर.
-
कृषि वैज्ञानिक संवाद - 12 अक्टूबर, गांधी हॉल में.
-
पशु प्रदर्शनी व प्रतियोगिता - 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे.
-
मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी और प्रतियोगिता - 11 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे.
-
समापन और पुरस्कार वितरण समारोह - 13 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे.
किसानों के लिए सुनहरा अवसर
यह मेला किसानों को न केवल नई तकनीकों से परिचित कराएगा, बल्कि उन्हें अपनी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन बढ़ाने के व्यावहारिक उपाय भी सिखाएगा. यहां कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ किसानों के सवालों के जवाब देंगे. प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी के माध्यम से किसान अपनी प्रतिभा और नवाचार दिखा सकेंगे.