आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड (Pan Card) भी एक जरुरी कागजात के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कामों में किया जाता है. इसे परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) भी कहते हैं. इस पैन कार्ड पर 10 डिजिट का नंबर होता है, जो व्यक्ति का यूनिक नंबर होता है.
इसकी मदद से व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त होती है, लेकिन कभी – कभी पैन कार्ड बनवाने में तकनीकी समस्या की वजह से व्यक्ति की फोटो धुंधली हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है, तो परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. आपको यहाँ कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप जानकर घर बैठे पैन कार्ड में अपन फोटो बदल सकते हैं.
पैन कार्डफोटो बदलने का तरीका (How To Change Pan Card Photo)
-
पैन कार्ड में ख़राब फोटो को बदलने के लिए सबसे पहले NDLS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.
-
जहां आपको Apply Online और Registered User का ऑप्शन दिखाई देगा.
-
इसके बाद आप एप्लीकेशन टाइप में जाकर पैन में बदलाव के ऑप्शन को चुनें.
ये खबर भी पढ़ें: Aadhar Card Franchise: शुरू करें Aadhar Card की फ्रेंचाइजी, जानें लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का तरीका
-
ऑप्शन चुनने के बाद यहां पर Correction और Changes का विकल्प दिखेगा.
-
इस ऑप्शन को चुनने के बाद मांगी सारी जानकारी को भरें.
-
इसके बाद व्यक्ति को Captcha भरकर सबमिट कर दें.
-
सबमिट करने के बाद आपको KYC करना होगा.
-
kyc करने के बाद आपके सामने फोटो और Signature Mismatch का ऑप्शन दिखेगा. आप फोटो Mismatch का ऑप्शन चुनना होगा.
-
इसके बाद मांगी गयी सभी जानकारियां भरनी होंगी.
-
सभी सरकारी दस्तावेज जमा करने होंगे.
-
इसके बाद Declaration बटन पर क्लिक करना होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि आपको फोटो बदलने की फीस 101 रुपये भरनी होगी. इसके बाद प्रिंट आउट निकाल लें. इसे इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट भेज दें, जिसके बाद आपके पैन कार्ड की तस्वीर बदल दी जाएगी.