India in Oscars 2023: हम सभी को जिस पल का इंतजार था वह आ गया है. ऑस्कर 2023 के विजेताओं का फैसला आ चुका है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की हर क्षेत्र में धूम देखने को मिली है.
Naatu Naatu ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीता
एसएस राजामौली की RRR के Naatu Naatu गाने ने अकादमी पुरस्कार 2023 जीता है. इसके साथ ही ये सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी (बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग) अवॉर्ड जीतने वाला किसी भी भारतीय प्रोडक्शन का पहला गीत बनकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि इससे पहले साल 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो ने इसी श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था.
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' जीता ऑस्कर
भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने अपनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के लिए ऑस्कर जीता है. इसके साथ ही संगीतकार एमएम केरावनी और गीतकार चंद्रबोस को ऑस्कर से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा अवतार: वे ऑफ वॉटर ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड जीता है.