AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 18 January, 2024 11:12 AM IST
हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की जनरल बॉडी की तीसरी बैठक (Image Source: CMO Haryana)

Organic Crops: किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर कार्य कर रही है. इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए जैविक फसलों की खरीद/ Purchase of Organic Crops पर वृद्धि कर दी है. दरअसल, राज्य में जैविक फसलों की MSP पर खरीद 20 प्रतिशत अधिक मूल्य पर की जाएगी. इसके अलावा किसान की फसल की ब्रांडिंग/Crop Branding से लेकर पैकेजिंग आदि कार्य खेतों में ही किए जाएंगे.

बता दें कि जैविक फसल की 20 प्रतिशत अधिक मूल्य की खरीद को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते कल यानी की बुधवार के दिन चंडीगढ़ में हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की जनरल बॉडी की तीसरी बैठक में यह फैसला लिया.

उर्वरकों व कीटनाशकों का इस्तेमाल अधिक न करें

हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की जनरल बॉडी की तीसरी बैठक में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि खेत की मिट्टी की जांच के साथ अनाज की गुणवत्ता की भी जांच बेहद जरूरी है. आज के समय में किसान अपने खेत में उर्वरकों व कीटनाशकों का इस्तेमाल अधिक मात्रा में कर रहे हैं, जिससे अनाज में कई तरह की बीमारियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को अपने खेत में केमिकल रहित अनाज पैदा करना चाहिए. किसान को प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि जो पंचायत अपने गांव को केमिकल के बिना खेती करने वाला घोषित करेगी, उस गांव के किसान की सभी फसलों की खरीद सरकार के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

इसके अलावा उन्होंने इस बैठक में यह भी कहा कि आज के दौर में पशुपालन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. किसान इस व्यवसाय को अपनाकर सरलता से अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं और साथ ही वह सहकारी खेती की तरफ आगे बढ़ सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा हरियाणा में कृषि व किसानों की प्रगति हेतु प्रदेश सरकार क्लस्टर मोड पर पायलट परियोजनाएं बनाएगी. जिससे फसल विविधीकरण, सूक्ष्म सिंचाई योजना, पशु नस्ल सुधार व अन्य कृषि संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती व सहकारी खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए भी नई योजनाएं तैयार की जाएगी. ताकि राज्य का किसान सशक्त बन सके. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को अपने खेत में कम पानी की खपत वाली फसलों को करना चाहिए.

परंपरागत खेती से हटकर अन्य फसलों को अपनाएं

हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की जनरल बॉडी की तीसरी बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की कार्यकारी समिति के चेयरमैन सुभाष बराला आदि उपस्थित थे. इन सभी ने राज्य के किसानों को परंपरागत खेती से हटकर अन्य फसलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

English Summary: organic crops will be purchased at 20 percent higher prices crop branding third meeting of the general body of haryana farmers MSP welfare authority grain quality haryana chief minister manohar lal khattar
Published on: 18 January 2024, 11:16 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now