Online Buffalo Fraud: आजकल के समय में हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध होने लगी है. इसके फायदे भी हैं और नुकसान भी. नुकसान ये की आजकल ऑनलाइन ठगी आम बात हो गई है. शातिर आसानी से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया है. जहां के रहने वाले एक युवक के साथ ऑनलाइन खरीदारी करने के दौरान ठगी हो गई. दरअसल, युवक को ऑनलाइन भैंस खरीदना महंगा पड़ गया.
यूट्यूब परे देखा था भैंस का विज्ञापन
मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव का है. यहां के रहने वाले सुनील कुमार अपने गांव में दूध का व्यापार करते हैं.सुनील अपने तबेले में भैंस की संख्या बढ़ाना चाहते थे. उसी दौरान उन्होंने मोबाइल पर किसान भाइयों डेरी फार्म नाम के यूट्यूब चैनल पर दुधारू भैंस देखी थी. चैनल पर इन भैंसों को ऑनलाइन खरीदने के लिए स्क्रीन पर दिये गए नंबर से संपर्क करना बताया गया था.
एडवांस दिए थे 10 हजार रुपये
सुनील ने दिये गये नंबर पर संपर्क किया तो शुभम नाम के व्यक्ति ने खुद को जयपुर का व्यापारी बताते हुए भैंसों का रेट बताया. शुभम ने बताया कि उसके पास अच्छी नस्ल की भैंस उपलब्ध है, जो दिन में 18 लीटर तक दूध देती है. साइबर ठग शुभम ने भैंस की कीमत 55 हजार रुपए बताई. साइबर ठग ने व्हाट्सऐप पर भैंस की तस्वीर भी भेज दी.
सुनील ने इसे खरीदने की इच्छा जताई तो साइबर ठग ने दस हजार रुपये एडवांस मांगा. उसने कहा कि दस हजार मेरे अकाऊंट में भेज दो बाकी रकम भैंस डिलीवर होने के बाद देना. इसके बाद सुनील ने साइबर ठग शुभम के खाते में दस हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
पुलिस ने शुरू की जांच
दूसरे दिन जब भैंस नहीं आई तो उसने शुभम को फोन किया. साइबर ठग शुभम ने कहा पच्चीस हजार और भेजो तब भैंस मिल पाएगी. इस पर सुनील कुमार को ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद किसान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है की मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.