नौकरी की सटीक जानकारी न होने के कारण बहुत से लोग इससे वंचित रह जाते है खासकर ग्रामीण इलाको के युवा जिन तक पूर्ण जानकारी नही पहुँच पाती है. सरकारी नौकरियों के बहुत से अवसर युवाओं के हाथों से निकल जाते हैं. इसलिए सरकारी एवं निजी कंपनियों की समस्त जानकारी हम आप तक पहुंचा रहे हैं हाल ही में भारत सरकार की कंपनी ओइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में सरकारी नौकरी निकली है. यह भर्तियां 309 पदो पर होनी हैं. यह भर्ती सहायक, सहायक तकनीशियन और अन्य पदों पर निकली है.
इस नौकरी के लिए जानकारी निम्नवत हैं.
A-II level Posts के लिए 85 वैकेंसी हैं इसमें वेतनमान 12000 से 27000 रूपये है. दूसरे A-I में 218 वैकेंसी हैं जिसमें की वेतनमान 11000 से लेकर 24000 रुपए हैं इसके अलावा w-I के लिए मात्र 6 वैकेंसी हैं जिसमें की 10000 से लेकर 18000 रुपए वेतनमान है. इसके लिए योग्यता क्रमश : तकनिकी में 3 साल का डिप्लोमा अन्यथा केमिस्ट्री में ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है. दूसरी पोस्ट के लिए आईटीआई के साथ दसवी अन्यथा ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. तीसरी पोस्ट के लिए कम से कम दसवी पास होना अनिवार्य है. इस नौकरी के अआवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है. जनरल केटेगरी के लिए आवेदन फीस 350 रुपए जबकि एससी और एसटी के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.
ऑनलाइन आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
https://www.ongcindia.com/en/career/recruitment-notice/ongc+assam