रविवार 26 फरवरी, 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र, उजवा, दिल्ली ने केंद्र के परिसर में एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन भारत सरकार की परियोजना फसल अवशेष का स्व-स्थान प्रबंधन के अंतर्गत किया गया. इस मेले में लगभग 60 खेतिहर महिलाओं सहित 450 कृषक, प्रसार कार्यकर्ता, उद्यमी, सरकारी, संस्थान बीज एवं खाद बनाने वाली कंपनियों की भागीदारी देखी गई.
किसान मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी के तौर पर राजेश वर्मा, भा.प्र.से. राष्ट्रपति के सचिव, भारत गणराज्य एवं गणमान्य विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक कुमार सिंह, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली, नीलम पटेल, वरिष्ठ सलाहकार, नीति आयोग, भारत सरकार, एम.के. मिश्रा, निदेशक, प्राकृतिक खेती परियोजना, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं डॉ. वाइ.आर. मीणा, अतिरिक्त आयुक्त (संचार माध्यम) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ.डी.के. यादव, सहायक महानिदेशक (बीज) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, पूसा, नई दिल्ली, डॉ. राज नारायण, प्रधान वैज्ञानिक (सब्जी विज्ञान), भारतीय कृषि अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर, राजस्थान एवं जगत सिंह, उप निदेशक, राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र, गाजियाबाद मौजूद रहे. साथ ही अतिथिगणों ने किसानों को नवीनतम जानकारी से अवगत करवाया.
किसान मेल के माध्यम से किसान को प्रसार कार्यकर्ता, उद्यमी, सरकारी, संस्थान बीज एवं खाद बनाने वाली कंपनियों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ. साथ ही इस प्रकार के मेले में किसानों की रूचि देखने को मिलती है.