हर वर्ष के भांति देशभर में 23 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को किसान दिवस (National Farmers Day) के रूप में मनाया गया. कृषि जागरण ने भी पूरे हर्षों उल्लास के साथ दिल्ली स्थित ऑफिस में ‘किसान दिवस’ को मनाया. किसान दिवस के मौके पर कृषि जागरण की ओर से एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमें कृषि जगत से जुड़े कई दिग्गज हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.
जिन दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया उनके नाम निमन्वत है-
एम.सी. डॉमिनिक
प्रधान संपादक कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड
भरत भूषण त्यागी (प्रगतिशील किसान)
पद्मश्री अवार्डी
विजय सरदाना
आर्थिक और व्यापार नीति विश्लेषक
विनोद कुमार गौड़
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
आशीष अग्रवाल
प्रमुख - एग्री बिजनेस, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी
K.U.THANKACHEN
Director Marketing Rashtriya Chemicals and Fertilizers Ltd.
बसंत कुमार
सीनियर मैनेजर फ़ार्म इक्विपमेंट एंड पावर सोलुफ़ियन बिज़नेस ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड
हरि रजागोपाल
वीपी - कैपिटल मार्केट्स और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव समुनती (VP - Capital Markets and Strategic Initiatives Samunnati)
जुझार सिंह विर्क
सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मार्केटिंग वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर लिमिटेड
किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के प्रधान संपादक एम.सी. डॉमिनिक के संबोधन से शुरू हुआ. संबोधन की शुरूआत में प्रधान संपादक एम.सी. डॉमिनिक ने सबसे पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनके नीतियों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “बहुत लोग को यह नहीं पता होगा कि किसान दिवस क्यों मनाया जाता है, लेकिन मदर्स डे, वेलेंटाइन डे, टीचर्स डे, चिल्ड्रेन डे, लेबर डे, फादर्स डे की बात करें तो लगभग-लगभग सभी लोगों को पता होगा. हालांकि, जिसके वजह से हम जिंदा हैं उनके बारे में सभी लोगों को पता होना चाहिए.’’
उन्होंने आगे कहा, किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह और किसानों के योगदान के मद्देनजर कृषि जागरण ने सोचा प्रगतिशील किसानों और कृषि जगत से जुड़े लोगों को किसान दिवस के मौके पर कृषि जागरण के सोशल प्लेटफॉर्म पर लाकर उनके ओर से किसानों के लिए क्या योगदान है उसके बारे में चर्चा करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा हम आगे भी करते रहंगे. लेकिन आज हम उसकी शुरुआत कर रहे हैं. क्योंकि हम सोचते हैं सबसे महत्वपूर्ण दिन किसान दिवस है. उसके बाद से उन्होंने पद्मश्री अवार्डी भरत भूषण त्यागी (प्रगतिशील किसान) को बोलने के लिए आमंत्रित किया.....
किसान दिवस पर आयोजित पूरी कार्यक्रम को देखने के लिए लिंक https://fb.watch/2A2wjhUVl6/ पर विजिट करें.