केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जलगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले लखपति दीदी सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन, मंच, और बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे और 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट वितरित करेंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का ऋण भी जारी करेंगे.