उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही हैं, ताकि हमारा किसान सशक्त बने और देश की अर्थव्यवस्था में एक अहम योगदान दे. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत किसानों के लिए 10000 रुपए सब्सिडी वाले समस्त कृषि यन्त्र किसानों को एक साथ उपलब्ध होंगे.
किसान मेला व किसान कल्याण अभियान एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में यन्त्र निर्माता कम्पनियों/अधिकृत विक्रेताओं का स्टॉल लगवाकर वितरित कराए जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल 20 मार्च, 2023 को 11:00 बजे से खोल दिया जाएगा.
किसान कर सकते हैं इन यंत्रों की खरीदी
कृषि गोष्ठी में जो में जो उपकरण शामिल होने वाले हैं उनमें पावर स्प्रेयर, मानव चालित स्प्रेयर, पशु चालित कृषि यंत्र, मानव चालित चैफकटर, ड्रम सीडर, इको फ्रेन्डली लाइट ट्रैप, विकल्प साइथ, पम्प सेट, स्माल स्टोरेज बिन्स/बखारी, वाटर कैटिंग पाइप इत्यादि शामिल हैं.
-
निर्माता कम्पनियां/अधिकृत विक्रेता कृषकों के मध्य कृषि यंत्रों का वितरण कर सकेंगी, परन्तु यह वितरण जनपद हेतु निर्धारित योजनावार, यन्त्रवार लक्ष्य की सीमा तक ही किया जाएगा.
-
लक्ष्य समाप्त होते ही स्टॉल लगवाना बन्द कर दिया जाएगा. जनपदीय उप कृषि निदेशक द्वारा लक्ष्यों पर नियंत्रण रखा जाएगा. लक्ष्य से अधिक यन्त्र किसी भी दशा में वितरित नहीं किए जाएंगे.
-
वितरित किए जाने वाले सभी यन्त्र / कृषि रक्षा उपकरण भारत सरकार के एफ.एम.टी.टी. आई. व अन्य संस्थान, जो भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो, के द्वारा प्रमाणित अथवा वी. आई. एस. या आई.एस.आई. मार्क अवश्य होने चाहिए.
-
विक्रेता द्वारा किसान को कृषि यन्त्र / उपकरण की बिक्री रसीद दो प्रतियों में उपलब्ध करानी होगी.
-
इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर ही रहेगी. उप कृषि निदेशक द्वारा मौके पर यन्त्र का सत्यापन कराकर बिल अपलोडिंग की व्यवस्था करायी जायेगी.