देश में बढ़ रही महंगाई के बीच ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, दरअसल देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 25 जून शनिवार को एक महीने बाद भी स्थिर बनी हुई हैं. बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मई 2022 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, उसके बाद से तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने तेल की कीमत स्थिर रखी है.
हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के कयास लगाए जा रहे थे कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है, मगर तेल कंपनियों की जारी नई कीमतों से जनता को काफी राहत मिली है.
देश के महानगरों में तेल की कीमतें (Oil prices in metropolitan cities)
तेल कंपनियों द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार, 25 जून, शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल उपभोक्ताओं को 96.72 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा, जबकि डीजल के लिए 89.62 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा.
बात करें वित्तीय राजधानी मुंबई की तो वहां पर पेट्रोल की खुदरा कीमत 111.35 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल की कीमत 92.7 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की खुदरा कीमत 102.63 रुपये है, जबकि डीजल की खुदरा कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
यह भी पढ़ें : Plastic ban in India: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, 1 जुलाई से इन प्लास्टिक वस्तुओं का प्रयोग बंद
एसएमएस (SMS) से जानें अपने शहर की तेल की कीमतें (know latest fuel price through SMS)
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम SMS के द्वारा भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा, एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं तथा बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.