मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 14 January, 2023 3:58 PM IST
मंडियों में किसानों को मिलेगा मुफ्त में खाना

किसान अपनी अच्छी उपज के लिए बहुत मेहनत करता है और यदि मौसम का साथ बरकरार रहा तो  किसानों को उत्पादन भी अच्छा मिलता है. इसके बाद किसानों के सामने अपनी उपज को बेचने की चुनौती आती है. जिसके लिए या तो किसान अपनी उपज दलालों को बेच देते हैं या फिर दूर दराज की मंडियों में जाकर बेचते हैं. कहना आसान है मगर किसानों के लिए यह राह आसान नहीं होती है, किसान सुबह से लेकर शाम तक अपने अनाज को मंडियों में लेकर बैठते हैं, ताकि उनकी उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सके. इस दौरान अधिकतर किसान भूखे प्यासे रह जाते हैं. इसी को देखते हुए ओडिशा में धान खरीद केद्रों के समीप किसानों के लिए दोपहर का भोजन मुफ्त में उपलब्ध कराने हेतु कैंटीन खोली गईं हैं.

टीवी 9 के अनुसार, ओडिसा के गजपति के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों के लिए कैंटीन खोली गई हैं. इसके साथ ही परलाखेमुंडी, काशीनगर, उपलाडा और गरबांध में भी चार ऐसी कैंटीनें खोली गई हैं, जहां पर किसानों को मुफ्त में दोपहर का खाना मुहय्या करवाया जाएगा. तो वहीं जिलाधिकारी लिंगराज पांडा ने कहा कि यह कैंटिन परलाखेमुंडी विनियमित बाजार समिति (आरएमसी) द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाया गया भोजन और सब्जी किसानों को परोसा जा रहा है.

जिले में खोली जाएंगी 15 और कैंटीन

परलाखेमुंडी विनियमित बाजार समिति द्वारा चलाई जा रही इस पहल में किसानों को मुफ्त में भोजन के अलावा शुद्ध पानी और शीतल पेय भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. बता दें कि इस पहल का उद्देश्य यह कि किसानों को अपनी उपज को मंडियों में बेचने के दौरान भूख प्यास बाधा न बन पाए. तो वहीं जिलाधिकारी की मानें तो आने वाले दिनों में 10 से 15 और ऐसी ही कैंटीन खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

अन्य क्षेत्रों में मुफ्त भोजन की तैयारी

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रोजाना हर एक कैंटीन में औसतन 15-20 किसानों को मुफ्त में खाना खिलाया जा रहा है. जिसके लिए विनियमित बाजार समिति (आरएमसी) पूरा खर्च उठा रही है. इसके साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की योजना चलाने को लेकर चर्चा तेज हो रही है.

ये भी पढ़ेंः फ्री राशन वितरण की तिथि बढ़ी, जानें कब तक मिलेगा अप्रैल माह का राशन

किसानों को मिलेगा लाभ

सरकार की इस पहल से किसानों को काफी लाभ पहुंच रहा है. इस प्रकार की सुविधाएं हर राज्य की मंडियों में शुरू करने को लेकर सरकार को विचार करना चाहिए. हमारे देश का एक तबका ऐसा है, जिनके पास सीमीत जमीन है और अपना पेट भरने के लिए दूर दराज मंडियों में जाकर अपनी उपज को बेचते हैं और उन्हें मंडियों में ही काफी समय लग जाता है. अब मंडियों में कैंटिन खुलने से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा.

English Summary: odisha Farmers will get free food in mandis, canteen facility started
Published on: 14 January 2023, 04:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now