जबरदस्त है गहरी जुताई के फायदे, कम लागत के साथ बढ़ता है उत्पादन! 10 वर्ष पुरानी आदिवासी पत्रिका 'ककसाड़' के नवीनतम संस्करण का कृषि जागरण के केजे चौपाल में हुआ विमोचन Vegetables & Fruits Business: घर से शुरू करें ऑनलाइन सब्जी और फल बेचना का बिजनेस, होगी हर महीने बंपर कमाई Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 12 March, 2023 5:42 PM IST

भारत सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से फसल के खराब होने के कारण बीमा कवर दिया जाता है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रबी-खरीफ सीजन 2022 में फसलों को नुकसान से बचाने के लिए 22457 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपना पंजीकरण कराया था. किसानों ने इसके लिए प्रीमियम की राशि 319.48 लाख रुपए भी जमा किए थे. फसलों को हुए नुकसान के बाद 965 किसानों को फसल बीमा से 23.38 लाख रुपए का लाभ दिया जा चुका है.

फसल बीमा के लाभार्थी  

फसल बीमा योजना को लेकर सरकार द्वारा किसानों के बीच लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है, जिससे कि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं या किसी भी तरह से फसल के खराब होने की स्थिति में मदद किया जा सके. कोरोनाकाल के दौरान जनपद वाराणसी में 17537 लाभार्थी थे, लेकिन इस दौरान गेहूं की फसल को ओला और बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ था. मौसम के जोखिम से 3255 किसानों को 191.60 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति भी मिली. 2021 में लाभ पाने वाले किसानों की संख्या 11176 रह गई, जबकि इस साल फसल नुकसान के चलते 965 किसानों को 23.38 लाख रुपए का मुआवजा भी मिला. वहीं यह संख्या अब 2022 में बढ़कर 22457 हो गई है.

 फसल बीमा का लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को मसूर, जौ, मटर, गेहूं, चना और सरसों के लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 1.5 प्रतिशत और आलू के लिए 5 प्रतिशत का प्रावधान है. क्रॉप कटिंग के लिए सबसे पहले ग्रामों का चयन होता है. वहीं सभी फसलों के लिए अलग-अलग रेंडम नंबर तय होता है. इसी आधार पर क्रॉप कटिंग होती है. कृषि विभाग के उपनिदेशक के मुताबिक चयनित खेत की फसल पकने पर निश्चित तिथि के बाद समबाहु त्रिभुज बनाकर फसल काटी जाती है और इस प्रकार ग्राम वार सूची के अनुसार क्राफ्ट कटिंग करके योजना का लाभ तय किया जाता है.

फसल बीमा योजना से मिला सहारा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के एक लाभार्थी ने बताया कि उन्होंने दो हेक्टेयर में धान की खेती 2021 में की थी जिसमें उनका कुल ₹55000 खर्च आया था लेकिन अचानक से आई बाढ़ के चलते पूरी फसल बर्बाद हो गई. ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के चलते उन्हें ₹70000 बीमा का लाभ मिला जिससे उनके नुकसान की पूर्ति हो गई.

English Summary: Number of applications under PMFBY increased in Varanasi district to 22457 farmers
Published on: 12 March 2023, 05:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now