भारत में राजनीतिक मोड़ पर आपसी मुक़ाबला जारी रहता है और इसी का सीधा उदहारण मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल है. जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 'राशन आपके ग्राम योजना' (Ration Apke Gram Yojana) शुरू की गई है. वहीं पश्चिम बंगाल में दुआरे राशन योजना शुरू की गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 16 नवंबर को योजना के पहले चरण के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. सीएम ने इस अवसर पर कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 89 आदिवासी बहुल प्रखंडों को कवर किया जाएगा.
राज्य सरकार ने भोपाल के जंबुरी मैदान में आदिवासी गौरव दिवस (Tribal Pride Day) महासम्मेलन का आयोजन किया था, जहां प्रधानमंत्री ने आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए कई पहल की है, जिसमें से एक ग्राम राशन योजना भी है. शिवराज सिंह चौहान ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को 'आदिवासी गौरव दिवस' के रूप में मनाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया है.
क्या है दुआरे राशन योजना (What is Duare Ration Scheme)
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने भी 16 नवंबर को दुआरे राशन योजना (Duare Ration Yojana) का उद्घाटन किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने राशन डीलरों के लिए कमीशन 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुआरे राशन योजना से राज्य के 10 करोड़ लोगों की मदद की जाएगी.
युवाओं को मिलेगा लाभ (Youth will get benefit)
इस योजना में प्रत्येक डीलर को कम से कम दो व्यक्तियों को नियुक्त करने की अनुमति होगी जो उन्हें राशन पहुंचाने में मदद करेंगे. उन्हें 10,000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा. साथ ही सरकार 5,000 रुपये का भुगतान करेगी और बाकी का भुगतान डीलर द्वारा किया जाएगा. इसलिए, 21,000 डीलरों के लिए, 42,000 नौकरियां उत्पन्न होगी और इसमें स्थानीय युवाओं को भी लाभ होगा.
इसे भी पढ़ें: New Business Ideas: सरकारी राशन की दुकान खोलकर कमाएं मुनाफ़ा, जानिए इस बिजनेस को शुरू करने की पूरी प्रक्रिया
अमर राशन मोबाइल ऐप हुआ लांच (Amar Ration mobile app launched)
बनर्जी ने राज्य सरकार के खाद्य और आपूर्ति विभाग के लिए एक व्हाट्सएप चैटबॉट और एक मोबाइल एप्लिकेशन, "खाद्य साथी: अमर राशन मोबाइल ऐप" का भी उद्घाटन किया,
जिससे लोगों को राशन कार्ड के लिए आवेदन करने और इसे कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.