देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 17 September, 2025 2:29 PM IST
मौसम समाचार

उत्तर भारत में कई महीनों की मूसलाधार बारिश के बाद अब मानसून धीरे-धीरे विदाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसके जाते-जाते भी तबाही मचाने का सिलसिला थमा नहीं है. खासतौर पर पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है. देहरादून में बारिश के कारण 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य अभी भी लापता हैं. साथ ही, 500 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. लगातार बारिश के कारण बादल फटने, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड्स की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

वहीं दूसरी ओर, मैदानी इलाकों जैसे दिल्ली, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन यूपी और बिहार में वज्रपात और बिजली गिरने जैसे खतरे बने हुए हैं.

मानसून की विदाई, लेकिन बारिश का खतरा बरकरार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश के कुछ हिस्सों जैसे गुजरात और राजस्थान में मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. हालांकि उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में अभी भी मानसून की सक्रियता बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.

इस दौरान घने बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने और तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. इसका असर यह होगा कि लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही का मंजर

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, हिमाचल में अब तक 46 बादल फटने की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. इसके चलते 140 से ज्यादा भूस्खलन और करीब 97 फ्लैश फ्लड्स (अचानक आई बाढ़) की घटनाएं सामने आई हैं.

बीते रात हुई मूसलाधार बारिश में हिमाचल और उत्तराखंड में कई मकान, सड़कें और पुल बह गए. तेज बहाव में पांच लोगों के बहने की खबर है. देहरादून में अलग-अलग घटनाओं में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इन दोनों राज्यों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदियों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है.

दिल्ली एनसीआर में मौसम रहेगा सुहाना

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक बदला रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. घने बादलों के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम सुहाना हो जाएगा.

तेज बारिश से न केवल तापमान में राहत मिलेगी बल्कि प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आने की संभावना है. हालांकि, बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं.

उत्तर प्रदेश और बिहार में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर और गोंडा समेत 30 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही, इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली गिरने की भी संभावना है.

बिजली गिरने की घटनाओं से हर साल कई लोगों की जान जाती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे खड़े होने और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.

बिहार में भी गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना और गया को छोड़कर अधिकांश जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.

महाराष्ट्र में भी बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने पुणे, ठाणे, रायगढ़, सतारा और छत्रपति संभाजी नगर जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश की संभावना है.

मुंबई समेत आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी हुआ है, जबकि नासिक, पालघर और नागपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

English Summary: north india heavy rainfall update Himachal Uttarakhand cloudburst landslide Dehradun deaths delhi up bihar Maharashtra weather alert 2025
Published on: 17 September 2025, 02:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now