PHD चेम्बर द्वारा आयोजित 116 वें एनुअल सेशन मीटिंग का आयोजन 30 सितम्बर 2021 को दिल्ली के ताज होटल में किया गया. जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया. साथ ही मंच साझा कर रहे जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ, PHDCCI के प्रेसिडेंट श्री संजय अग्रवाल और PHDCCI के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री प्रदीप मुल्तानी ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाया. मुख्यतः आज का यह कार्यक्रम छः भागों में था. प्रथम चरण फिजिकल मोड में और बाकी वर्चुअल (virtually ) रूप में आयोजित किया गया.
दूसरे भाग के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धनि ने विर्तुअली जुड़ कर इसका मान बढ़ाया. नितिन गडकरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए दीपक जलाया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. गडकरी ने दिल्ली की बढ़ती हवा,जल और वायु प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की और इसको रोकने और रोके जाने वालों क़दमों पर भी चर्चा किया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को रोड और परिवहन में पाई उपलब्धियों को सबके सामने उजागर किया. साथ ही किसानों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए और दिल्ली के लोगों को पराली की वजह से बढ़ती प्रदूषण से छुटकारा दिलाने का भी वादा किया. पराली की समस्या काफी पुरानी हैं. अलग- अलग संस्थाओं ने भी अपना विचार रखा.
इस विषय पर बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कि फसलों की कटाई के बाद बची हुई पराली को ना जलाकर उससे CNG का उत्पादन कर सकते है. जिसकी वजह से प्रदूषण भी रुकेगा और जो पराली जला दी जाती थी, उसकी कीमत भी किसानों को 2 रुपए किलो तक दी जाएगी. इस तरह से हम रोकने और किसानों की आर्थिक स्थिति को भी सुधारने में उनकी मदद कर सकेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं ग्रीन रेवोलुशन लाकर हम दुनिया भर में CNG एक्सपोर्ट के सबसे बड़े उत्पादक भी बन सकते हैं.
नितिन गडकरी ने इथेनॉल गैस का वाहनों में प्रयोग हो इस पर भी चर्चा किया. दरसल इथेनॉल गैस हम वेस्ट प्रोडक्ट से आसानी से निकाल सकते है, यानि हर साल गोडाउन, फ़ूड वेयर हाउस की कमी की वजह से हर साल भारी मात्रा में फसल बर्बाद होता है. इसको रोकने और इसका उपयोग सही जगह पर किया जा सके इसलिए इससे इथेनॉल गैस निकालने की तकनीक को लागू किया जाएगा. इस माध्यम से किसानों को मुनाफा भी होगा और वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा. जो फसलें पानी और धूप की वजह से सड़ जाती थी, अब उन्ही फसलों से इथेनॉल गैस निकाल कर किसानों को मुनाफा दिया जाएगा. इस माध्यम से परिवहन मंत्री ने जनता और फ्लेक्स इंजन कंपनियों का ध्यान इस और खींचते हुए वाहनों में पेट्रोल की जगह ग्रीन रेवोलुशन यानि CNG ,LNG, और ETHANOL गैस का इस्तेमाल करने के लिए कहा. नितिन गडकरी ने राइस इथेनॉल , वीट इथेनॉल और शुगर इथेनॉल प्रोडक्शन की भी बात कही. परिवहन मंत्री ने CNG , LNG ,BIO GASS और ETHANOL को फ्यूल फॉर्म ऑफ़ फ्यूचर बताया. उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में पेट्रोल से स्विच कर इनका इस्तेमाल करें. यह वातावरण के साथ आपके पैसे भी बचाएगा.
दूसरे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्योगपतियों और इंडस्ट्रीज पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें सरकार के तरफ से हर संभव मदद की जाएगी. उनकी मदद करने और उन्हें किसी तरह का दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान सरकार की तरफ से रखा गया है. फ़ूड प्रोसेसिंग के तहत सभी छोटे बड़े उद्योगपतियों के साथ सरकार ने बैठक करवाई थी. जिसमे सभी के परेशानियों को सुना और समझा गया था. उत्तराखंड सरकार ने सभी छोटे- बड़े उद्योगपति को अपना ब्रांड अम्बेसडर बताया. फ़ूड प्रोसेसिंग और किसानों को आगे बढ़ने के लिए कई विषयों पर चर्चा किया गया.