देशभर में जहां एक तरफ महंगाई ने लोगों की जेब पर बुरा प्रभाव डाला है, तो भारत सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है. जैसे कि आप जानते हैं, कि सरकार किसानों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है. जिससे किसानों को खेती-बाड़ी में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन (Kharif Season) शुरू होने से पहले ही किसानों को खाद की कीमतों में राहत दी है.
आपको बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे सामान की कीमतें लगातार बढ़ने के बाद भी सरकार की स्वामित्व कंपनी इफको (IFFCO) ने इस साल 2022 में उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेंगी. बताया जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी उर्वरकों की कीमत एक सामान रहेगी.
इफको (IFFCO) के मुताबिक, देशभर में सभी उर्वरकों की कीमते इस साल भी स्थिर रहेगी. इसके अलावा कंपनी का यह भी कहना है, कि उर्वरकों के दामों में स्थिरता के साथ भारत सरकार कंपनी को बेहतर सब्सिडी देने का भी फैसला लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार इस साल 2022 के खरीफ सीजन (Kharif Season) में लगभग 60 939 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी देगी. फिलहाल इस सब्सिडी को लागू नहीं किया गया है. बताया जा रहा है, कि इसे खरीफ मौसम के दौरान लागू किया जाएगा.
उर्वरकों के दाम 2022 (Fertilizer prices 2022)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इफको (IFFCO) कंपनी ने साल 2022 के खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक की कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है. जो कुछ इस प्रकार से हैं....
- बाजार में यूरिया खाद की कीमत50 रुपये प्रति बैग (45 किलोग्राम)
- डीएपी खाद की कीमत 1,350रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम) एनपीके 1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
- एमओपी उर्वरक की कीमत1,700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
बिना सब्सिडी के खाद की कीमत
भारतीय बाजार में खाद की कीमत (cost of manure) अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले बहुत कम है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमत अधिक होने के कारण ही सरकार किसानों को इन्हें खरीदने के लिए सब्सिडी देती है. ताकि देश के किसान उर्वरकों को खरीद सके. अगर कोई किसान भाई बाजार में बिना सब्सिडी के खाद को खरीदता है, तो उनकी कीमत कुछ इस प्रकार से है.
- यूरिया खाद की कीमत 2450 रुपए प्रति बैग
- DAP खाद की कीमत 4073 रूपए प्रति बैग
- NPK उर्वरक की कीमत 3291 रूपए प्रति बैग
- MOP खाद की कीमत 2654 रूपए प्रति बैग पर मिलते हैं.
देश में उर्वरक का आयात (import of fertilizers into the country)
भारत में उर्वरक का उत्पादन जरूरत से बहुत कम होता है. जिसके चलते कंपनियों को किसानों के लिए सभी तरह के उर्वरकों का आयात करना पड़ता है. देश में उर्वरक का आयात कुछ इस प्रकार से होता है.
- यूरिया का उत्पादन 98.28 लाख टन तक
- DAP का उत्पादन 48.82 लाख टन तक
- एनपीके का उत्पादन 13.90 लाख टन तक
- एमओपी का उत्पादन 42.27 लाख टन तक