सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 15 December, 2021 12:36 AM IST
Agriculture

कीटनाशकों के इस्तेमाल से फसल को कीटों और रोगों से बचाव किया जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अधिक इस्तेमाल  हमारी सेहत पर कितना प्रभावित करता है? इस दौरान एक तरफ जहाँ किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए सरकार नयी-नयी पहल करती है तो वहीँ दूसरी तरफ खेतों में इस्तेमाल हो रहे अधिक मात्रा में कीटनाशकों का इस्तेमाल बढती बीमारियाँ का कारण बन रहा है. जो कि केंद्र और राज्य मंत्रियों के लिए चिंता का विषय बना गया है.

इसी कड़ी में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब काफी जोर दे रही है. आइये जानते हैं सरकार का इस विषय पर क्या कहना है.

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की पहल (Central Government's Initiative To Promote Organic Farming)

बात दें मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि खेती में कीटनाशकों (Pesticides) के बेतहाशा इस्तेमाल से बढ़ रहे कैंसर के मरीज अब सरकार की चिंता का कारण बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी के चलते 16 दिसंबर को गुजरात से देशभर के किसानों से संवाद करेंगे तथा उन्हें जैविक खेती (Organic Farming) के लिए प्रोत्साहित करेंगे. पटेल ने कहा कि भावी पीढ़ी को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. वर्तमान में जिस तरीके से खेती में पेस्टिसाइड का इस्तेमाल हो रहा है उससे खेती की जमीन जहरीली होती जा रही है. इस उपज का इस्तेमाल करने से देश में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं. दूसरी भी कई बीमारियां बढ़ रही हैं.

कमल पटेल ने पंजाब में कैंसर एक्सप्रेस का उदाहरण देते हुए कहा कि खेती में इसी तरह पेस्टिसाइड का इस्तेमाल होता रहा तो भविष्य में कैंसर के मरीजों की संख्या इतनी बढ़ जाएगी कि उन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिल पाएगी. इसलिए जैविक खेती, गोवंश आधारित खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. ताकि भावी पीढ़ी को अनाज और फल सब्जियां शुद्ध और प्राकृतिक मिल सकें.

इसके अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए माहौल बनाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है जिसे वह हर संभव पूरा करेंगे.

इस खबर को भी पढें - देश के लाखों किसानों ने छोड़ी रासायनिक खेती, जानें जैविक खेती के फायदे

पटेल ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से 16 दिसंबर को संबोधित करेंगे, इसके लिए प्रदेश की सभी 258 मंडियों में एलईडी स्क्रीन लगाकर व्यवस्था की गई है. जहां वे जैविक खेती पर प्रधानमंत्री की बात सुनेंगे.

कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिन जिलों में जनजातियों खेती करती हैं उनमें अभी पेस्टिसाइड का इस्तेमाल नहीं होता है. उनके उत्पाद पूरी तरह जैविक हैं. जिसके प्रमाणीकरण की प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए मध्य प्रदेश में एपिडा का कार्यालय खोला गया है. जैविक प्रमाणीकरण (Organic Certification) होने के बाद वनवासी जिलों की उपज को बेहतर भाव मिल सकेगा. उसे निर्यात किया जा सकेगा और जिससे किसानों को अपनी उपज का अधिक दाम मिल सकेगा.

English Summary: New initiatives taken by state government to promote organic farming
Published on: 15 December 2021, 02:08 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now