आज के आधुनिक समय में पेट्रोल-डीजल के वाहनों (petrol-diesel vehicles) की जगह लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. देश-विदेश की कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की तरफ बहुत ही तेजी के साथ परिवर्तन कर रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में BGAUSS कंपनी ने C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार दिया है. आइए इस खबर में जानते हैं कि C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स व कीमत क्या है...
C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स (Features of C12i EX electric scooter)
बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी (Electric Scooter Company) का एक बेहतरीन स्कूटर है, जो बाकी सभी स्कूटरों को बाजार में मात देगा.
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज का दावा किया है.
इसकी बैटरी पैक 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
यह CAN-एनेबल्ड तकनीक से लैस है. इसकी बैटरी को आप नॉर्मल चार्जर से भी आसानी से चार्ज कर पाएंगे.
बताया गया है कि यह स्कूटर पूरी तरह से वाटरप्रूफ है.
यह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक (Electric motor and battery Pack) से लैस IP67 रेटेड है.
इसमें ग्राहकों को 2.5KWh की इलेक्ट्रिक मोटर और 2KW की लिथियम आयन बैटरी पैक की सुविधा उपलब्ध होगी.
कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है.
इस स्कूटर पर ग्राहकों को कम से कम 5 साल की वारंटी भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: टाटा की नई कार की बुकिंग हुई शुरू, जानें किस दिन होगी लॉन्च
C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (C12i EX Electric Scooter Price)
बाजार में BGAUSS कंपनी के लगभग सभी वाहन ग्राहकों के बजट के मुताबिक ही बनाए जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये एक्स शोरूम तय किए है.
बता दें कि इस स्कूटर की बाजार में इतनी डिमांड हैं कि C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग (Booking of C12i EX Electric Scooter) 3 महीने पहले से ही करीब 6000 ग्राहक कर चुके हैं.