राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 12 जुलाई को NEET UG 2022, अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट और CUET UG, यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
17 जुलाई को आयोजित की जाएगी परीक्षा
इसके तहत NEET UG 2022 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जानी है. ये परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-एंड-पेपर मोड आयोजित की जाएगी.
बता दें कि इस बार NEET 2022 परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों समेत पूरे देश में 497 शहरों में आयोजित की जाएगी. वहीं इस साल NEET UG परीक्षा में 18.72 लाख (18,72,341) उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में अब ये सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें नीट यूजी 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड(How to download NEET Admit Card 2022)
नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड का लिंक अब एक्टिवेट हो गया है. ऐसे में इसके लिए परीक्षा देने वाले छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET के एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले NEET NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद होमपेज खुलेगा, यहां ‘Download Neet UG 2022 Admit Card 2022’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
यहां आवेदन नंबर और जन्म तारीख के साथ आवश्यक दस्तावेज दर्ज कर सबमिट करें.
इसके बाद आपको आपका NEET UG 2022 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें.