उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. ठंड और कोहरा होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है, जिसके कारण कई ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट हैं तो कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से कैंसल किया गया है. गुरुवार को रेलवे ने 246 ट्रेनें कैंसल की हैं.
रेलवे ने खराब मौसम की वजह से 224 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 22 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल किया है. इसके साथ ही 26 ट्रेनें रिशेड्यूल की गई हैं और 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं.
खराब मौसम से ट्रेनें रद्द
रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी कि इन ट्रेनों को खराब मौसम के साथ मरम्मत और परिचालन के कारण कैंसल किया गया है, रेलवे ने जानकारी दी कि कोहरे के कारण राजधानी-दुंरतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट चल रही हैं.
4 से 5 घंटे लेट चल रही ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्यों को जाने वाली ट्रेनें 4 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं.
रेलवे ने लेट चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की
भारतीय रेलवे की ओर से 22 दिसंबर को लेट चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट के मुताबिक 22 दिसंबर को राजधानी एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेन संख्या 12426 जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा ट्रेन संख्या 20808 अमृतसर विशाखापट्नम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.
रेलवे की ओर से आज विलंब से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है. जिसमें कटरा-हापा स्वराज एक्सप्रेस (12477) अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से चल रही है.
वहीं भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) 2 घंटे की देरी से चल रही है. जबकि राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे की देरी से चल रही है. दानापुर-आनंदविहार एक्सप्रेस अपन तय समय से साढ़े 4 घंटे की देरी से चल रही है.