NCERT Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए एनसीईआरटी ने एक अच्छा मौका दिया है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपने नॉन टीचिंग के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
पदों की संख्या
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने नॉन टीचिंग के पदों में भर्ती लेवल 2 से लेवल 12 पदों तक के लिए कुल 347 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं. जो उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक हैं वह आवेदन कर सकते हैं.
तिथि
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 अप्रैल से शुरु हुई है और इसकी अंतिम तिथि 19 मई तक रखी गई है.
आवेदन शु्ल्क
इस परीक्षा में लेवल 2 से 5 के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं 10 से 12 लेवल के लिए आवेदन शुल्क (अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस) 1500 रुपये है. इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी/ भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन में कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं.
आवेदन की प्रक्रिया
इस परीक्षा में आवेदन के लिए आप एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं. यहां होमपेज पर दिए गए एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद खुलने वाले विंडों में फार्म भरने के लिए पंजीकृत करें और फिर लॉग इन कर लें. अब आप फॉर्म भर दें और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें और फिर शुल्क का भुगतान भी कर दें. इस ऑनलाइन माध्यम से भरे गए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकला कर रख लें.
ये भी पढ़ें: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन जारी, जानें कैसे करे अप्लाई
चयन प्रक्रिया
एनसीईआरटी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर स्किल टेस्ट और आखिरी में इंटरव्यू होगा. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद इस परीक्षा को लेकर सारी अन्य डिटेल नोटिफिकेशन में जारी की जाएंगी. इसमें भर्ती योग्यता आयु सीमा और शैक्षिक आवश्यकताओं के बारे में जानकारी लेने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें.