किसानों के लिए खुशखबरी! 8 कृषि यंत्रों पर मिलेगा भारी अनुदान, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल तक बढ़ी Mukhyamantri Pashudhan Yojana: गाय, भैंस और बकरी पालन पर 90% अनुदान दे रही है राज्य सरकार, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया सौर ऊर्जा से होगी खेतों की सिंचाई! PM Kusum Yojana में किसानों को मिलेगी 2.66 लाख तक की सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 26 September, 2019 5:35 PM IST
Farmers

लुपिन फाउंडेशन द्वारा बीएस पब्लिक स्कूल सेवर में आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण शिविर में गुरूवार को तीसरे दिन कृषि विशेषज्ञ एवं पद्मश्री डॉ. सुभाष पालेकर ने देशी गाय की महत्वता एवं जीवाणु अमृत बनाने की विधियों की जानकारी दी. इस प्रशिक्षण शिविर में 19 राज्यों के करीब 6 हजार किसान, कृषि विशेषज्ञ एवं कृषि विषय के विद्यार्थी भाग ले रहे है. 

शिविर में डॉ. सुभाष पालेकर ने बताया कि देशी गाय का दूध, गोबर व गौमूत्र मानव के लिये एक प्रकार का वरदान है. देशी गाय के दूध में ओमेगा-3 फैटी एसिड, लियोनिक एसिड सहित विटामिन-ए व डी सहित अन्य उपयोगी प्रोटीन होती हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिये उपयोगी मानी गयी हैं. इसके अलावा गौमूत्र रक्त को शुद्ध करने के साथ ही विषाणुरोधी होता है. उन्होंने बताया कि देशी गाय के गोबर में कार्बन, नाईट्रोजन, अमोनिया, एन्ड्रोल जैसे तत्व होते हैं जो पौधों की वृद्धि में सहायक होने के साथ ही सूक्ष्म जीवाणुओं के लिये भी भोज्य पदार्थ का कार्य करते हैं. उन्होंने गाय के गोबर को यूरिया का कारखाना बताते हुए कहा कि गोबर में पर्याप्त मात्रा में नाईट्रोजन, फॉस्फेट व जैविक कार्बन जैसे तत्व मिलते हैं.

डॉ0 पालेकर ने खेती के लिये जीवाणु अमृत बनाने की विधि समझाते हुये कहा कि इसके लिये 200 लीटर पानी में 10 किलो देशी गाय का गोबर, 5 लीटर गौमूत्र के अलावा एक-एक किलो गुड व बेसन तथा एक मुट्ठी खेत की मिट्टी का उपयोग किया जाता है. जीवाणु अमृत बनाने के लिये इन सभी वस्तुओं को एक बड़े ड्रम में घोलकर कई दिनों तक रखा जाता है ताकि उसमें जीवाणुओं की उत्पत्ति हो सके. इसके बाद इस घोल को फसलों पर छिड़काव किया जाता है ताकि फसलों व खेत की मिट्टी में ये जीवाणु पहुँचकर पौधों के लिये पर्याप्त पोषक तत्व प्रदान कर सकें. जीवाणु अमृत डालने के बाद किसी भी प्रकार के रासायनिक खादों की आवश्यकता नहीं होती यहां तक कि सिंचाई के लिये भी मात्र 10 प्रतिशत पानी की ही आवष्यकता होती है.

यह खबर भी पढ़ें :  डेयरी बिजनेस के लिए गाय की थारपारकर नस्ल का करें पालन, रोज़ाना 20 लीटर दूध देने में सक्षम


प्रशिक्षण शिविर में डॉ0 पालेकर ने बताया कि किसान अधिक मात्रा में रासायनिक खादों का प्रयोग कर रहे हैं जिसकी वजह से भूमि में जल अवषोषण की क्षमता घट गई है, वहीं फॉस्फेट व अन्य हानिकारक तत्वों की मात्रा बढ़ जाने से कठोर हो गई है जिसकी वजह से बार-बार सिंचाई करनी पड़ती है. रासायनिक खादों एवं कीटनाशक  दवाईयों के प्रयोग की वजह से खाद्यान्न जहरीले हो गये हैं जो मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं. जबकि प्राकृतिक कृषि विधि में जीवाणु अमृत का उपयोग होने की वजह से खाद्यान्न पौष्टिक होने के साथ अधिक गुणकारी होते हैं, क्योंकि इनमें सभी प्रकार के तत्वों का समावेश होता है.

English Summary: native cow rearing can be a boon for farmers - Dr. Palekar
Published on: 26 September 2019, 05:38 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now