PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 24 December, 2019 3:06 PM IST

वैसे तो 23 दिसंबर कई कारणों से ख़ास है लेकिन भारत के किसानों के लिए इस दिन का अपना महत्व है. देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को भारत में ‘किसान दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग बुलंदशहर ने जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया. मेले का शुभआरंभ बुलंदशहर के सोलहवीं लोकसभा सांसद भोला सिंह और सिकंदराबाद की विधायक विमला सोलंकी ने फीता काटकर किया. तत्पश्चात चौधरी चरण सिंह की तस्वीर को पुष्प अर्पित करते हुए दोनों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

किसानों को संबोधित करते हुए भोला सिंह ने कहा कि इस मेले के आयोजन और यहां आये किसानों की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद के किसान जागरूक और मेहनती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत सी योजनाएं किसानों के हित में चला रही है जिसका लाभ किसानों को लेना चाहिए. बता दें कि मेला जनपद स्तरीय ही था लेकिन यहां राज्य भर किसानों ने हजारों की संख्या में भाग लिया. कृषि विभाग के बड़े अधिकारीयों समेत यहां कृषि विशेषज्ञ, कृषि वैज्ञानिक और सम्मानित किसान मौजूद रहें जिन्होनें किसानों को संबोधित करते हुए उन्नत खेती के तरीकें और फायदें बताएं. इस मौके पर देश के जाने-माने पद्मश्री सम्मानित किसान भारत भूषण त्यागी ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रदूषित वातावरण में केवल जैविक खेती ही किसानों के साथ-साथ लोगों को भला कर सकती है." उन्होने कहा कि "किसानों को बस जरा संगठित होकर काम करने की जरूरत है बाकी जैविक फसलों का बहुत बड़ा बाजार हमारे पड़ोस में दिल्ली के रूप में मौजूद हैं."

वहीं सिकंदराबाद विधायक विमला सोलंकी ने कहा कि "बीजेपी सरकार किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है. देश के साथ उत्तर प्रदेश राज्य में भी बीजेपी के होने से किसानों को फायदा हो रहा है." उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हर मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ है. मेले में स्टिल इंडिया, वीएसटी ट्रैक्टर्स, इंडो गल्फ क्रॉप साइंस लिमिटेड, सुपर क्रॉप सेफ लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों के साथ इफको किसान ने भी अपने उत्पादों और सेवाओं के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से बताया. मेले के अंत में प्रगतिशील किसानों को शॉल्स, कम्बल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कृषि जागरण ने किसानों को सम्मानित करते हुए निशुल्क पत्रिकाएं वितरण की.

English Summary: National Farmers Day 2019 celebrated in bulandshahar huge gathring of farmers
Published on: 24 December 2019, 03:10 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now