महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 2 March, 2020 2:39 PM IST

हाल ही में भा.कृ.अनु.सं. के मेला ग्राउंड में आयोजित 1 से 3 मार्च तक चलने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेला 2020  का उदघाटन भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने कहा कि भारत में हर साल बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालयों से कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ सामने आते हैं. उनका यह भी कहना है, “सरकार धन, सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान कर सकती है, लेकिन खेती में रुचि होनी चाहिए. इसके लिए कृषि को एक लाभदायक उपक्रम बनाया जाना चाहिए; जीडीपी और निर्यात में इसकी हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “करियर में आपका उद्देश्य नौकरी हासिल करने के साथ ही खत्म नहीं होता है या सिर्फ शिक्षा और अनुसंधान में संलग्न रहता है, लेकिन आपको अपने क्षेत्र में एक सफल किसान भी बनना चाहिए. हर साल सेवानिवृत्त होने वाले किसानों को खेती में शामिल रहना चाहिए और दूसरों को प्रेरित करना चाहिए. आपके भीतर किसान जीवित रहना चाहिए. आप अपने खाली समय में अपने किचन गार्डन में खेती से जुड़ सकते हैं. यह आपको एक पेशे के रूप में कृषि से जोड़े रखेगा.”

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि को प्राथमिकता दी है और 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में, सरकार ने किसानों को इनपुट लागत का डेढ़ गुना एमएसपी (MSP), पीएम-किसान योजना (PM KISAN YOJANA) के तहत चयनित किसानों को 6,000 रुपये और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 1,60,000 रुपये का ऋण सुनिश्चित किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने सहकारी खेती को बढ़ावा देने के लिए 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों (FPO) का पंजीकरण शुरू किया. 6,600 करोड़ रुपये का बजट (budget) इसके लिए रखा गया है. प्रत्येक एफपीओ को 15 लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. बुवाई, कटाई से लेकर वितरण और विपणन तक, सभी खेती से संबंधित गतिविधियों इसमें शामिल होंगी. इस उद्देश्य के लिए नाबार्ड (NABARD) और एनसीडीसी द्वारा संयुक्त रूप से 1500 करोड़ रुपये का क्रेडिट गारंटी फंड बनाया गया है.

वहीं इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री, परषोत्तम रुपाला (Parshottam Rupala) ने कृषि संस्थानों और वैज्ञानिकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसानों को उचित दरों पर बेहतर बीज उपलब्ध कराया जाए.

हैं, MoS (कृषि और किसान कल्याण) कैलाश चौधरी ने भी सरकार और कृषि संस्थानों को कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध बताया. साथ ही उम्मीद जताई कि एक दिन आएगा जब किसान कर्जदार नहीं, लेनदार बन जाएगा.

कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई) और महानिदेशक, आईसीएआर के सचिव डॉ त्रिलोचन महापात्र (Dr. Trilochan Mohapatra) ने भी कहा कि किसान विज्ञान मेले में बड़ी संख्या में किसान भाग लेते हैं और आईसीएआर (ICAR) संस्थानों द्वारा विकसित श्रेष्ठ गुणवत्ता के बीज खरीदते हैं.

इस मेले में ICAR संस्थान और पूसा डिवीज़न के लोगों ने भी हिस्सा लिया. साथ ही वीएनआर, शबाना सीड्स, इंडियन पोटाश (Indian potash limited), कृभको (KRIBHCO), इफ़्को (IFCO) और नेशनल सीड कॉर्पोरेशन (National Seed Corporation) भी इस आयोजन का हिस्सा बने.

ये भी पढ़ें: Duck Farming: बतख की मदद से भी कर सकतें हैं जैविक खेती, जानें तरीका

English Summary: narendra singh tomar inaugurated pusa krishi vigyan mela 2020
Published on: 02 March 2020, 02:48 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now