अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 23 July, 2023 2:36 PM IST
Nano DAP कम कीमत पर मिलेगी

किसानों को अपनी फसलों से अच्छा उत्पादन पाने के लिए कई तरह के कार्यों को करना होता है, उन्हीं में से एक खाद व उर्वरक देने का भी काम है. फसलों के लिए डीएपी खाद (DAP Compost) बेहद ही ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. भारतीय बाजार में किसानों के बजट के मुताबिक ही DAP खाद उपलब्ध होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का पहला नैनो डीएपी तरल उर्वरक (Nano DAP Liquid Fertilizer) गृह और सहकारिता मंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया. केंद्रीय आवास और सहकारिता मंत्री ने नई दिल्ली में इफको के मुख्यालय में इफको के नैनो डीएपी तरल उर्वरकों को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया. एफसीओ के तहत इंगित इफको नैनो डीएपी तरल जल्द ही किसानों के लिए उपलब्ध होगा. देखा जाए तो यह पौधे के विकास के लिए एक प्रभावी समाधान है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह 'आत्मनिर्भर कृषि' के पारंपरिक डीएपी से सस्ता है. डीएपी का एक बैग 71350 है जबकि नैनो डीएपी तरल की एक बोतल (A bottle of Nano DAP liquid) केवल 600 रुपये में उपलब्ध है.

DAP का उपयोग और उद्देश्य

इसे उपयोग करने के लिए जैविक रूप से सुरक्षित है और इसका उद्देश्य मिट्टी, जल और वायु प्रदूषण को कम करना है. इससे डीएपी आयात पर कमी आएगी और साथ ही रसद और गोदामों से घर की लागत में काफी कमी आएगी. बता दें कि तरल उर्वरक दुनिया के पहले नैनो डीएपी, इफको द्वारा लागू किया गया था.

नैनो डीएपी उर्वरक का उत्पादन गुजरात के कलोल, कांडा और ओडिशा के पारादीप में पहले ही शुरू हो चुका है और इस वर्ष नैनो डीएपी तरल की 5 करोड़ बोतलों का उत्पादन करने का लक्ष्य है जो सामान्य डीएपी के 25 लाख टन के बराबर है. वित्त वर्ष 2025-26 तक यह उत्पादन 18 करोड़ होने की उम्मीद है.

नैनो डीएपी तरल नाइट्रोजन का एक कुशल स्रोत है और यह फास्फोरस और पौधों में नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी को दूर करने में मदद करता है. नैनो डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) तरल भारतीय किसानों द्वारा विकसित एक उर्वरक है. उर्वरक नियंत्रण आदेश के अनुसार देश की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी समिति (इफको) को 2 मार्च, 2023 को अधिसूचित किया गया था और भारत में नैनो डीएपी तरल का उत्पादन करने के लिए इफको को एक राजपत्र अधिसूचना जारी की गई थी. यह जैविक रूप से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है, अपशिष्ट मुक्त साग की खेती के लिए फिट है.

इससे भारत उर्वरकों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर तेजी से निर्भर होगा. नैनो डीएपी उत्पादन की गुणवत्ता (Quality of Nano DAP Production) और मात्रा और जीवन दोनों को भी बढ़ाएगा. किसान की आय और भूमि के संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान होगा.

Nano DAP कैसे बनी

नैनो DAP को लेकर इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी का कहना है कि,  "नैनो डीएपी को तरल पदार्थों के साथ बनाया गया है. किसान समृद्धि और आत्मनिर्भर भारत के लिए पीएम मोदी का विजन किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम कर रहा है. इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू एस अवस्थी ने कहा कि नैनो डीएपी तरल पदार्थ फसलों के पोषण गुणों और उत्पादकता को बढ़ाने में बहुत प्रभावी पाए गए हैं. इसका पर्यावरण पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

English Summary: Nano DAP will now be available to farmers for just Rs 600
Published on: 23 July 2023, 02:46 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now