भारत का एक तकबा ऐसा है, जिससे हर भारतीय की खाद्धान जरूरतें पूर्ण होती है. वर्ष 2016-17 के कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में किसानों की संख्या 100 से 150 लाख के बीच थी. अब इनमें से अधिकतर किसान ऐसे हैं, जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने इस वर्ग के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.
जिसके तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की जाती है. पीएम किसान की यह राशि साल में 3 बार 2-2 हजार रुपए की किस्तों के रुप में सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है. अब ऐसे में पीएम किसान का लाभ सभी किसानों को नहीं मिल पा रहा है, जिसका मुख्य कारण यह है कि किसानों के पास सही दस्तावेज ना होना या फिर वह इसके पात्र नहीं होते हैं. इसके अलावा बहुत से फर्जिवाड़े भी सामने आए. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग 21 लाख किसानों के नाम पीएम किसान सम्मान निधि की सूची से हटा दिए गए हैं.
11वीं किस्त के बाद से हटे किसानों के नाम
पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के बाद से लाभार्थियों की सूची से किसानों के नाम हटने शुरू हो गए. क्योंकि यहां भी फर्जीवाड़ा शुरू होने लगा. जिसमें कई लोग लाभार्थियों के रिकॉर्डस् में गलत तरीके से खुद का नाम किसानों की सूची में शामिल करवा रहे थे. यही कारण है कि सरकार बार- बार किसानों को भू- रिकॉर्ड वेरिफिकेशन, ई-केवाईसी अपडेट व बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के आदेश दे रही है. यदि किसानों की यह जानकारी उपयुक्त पाई जाती है, तभी उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का लाभ मिलेगा.
ई-केवाईसी और भूमि रिकॉर्ड वेरिफिकेशन
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी बेहद जरूरी बन गया है, जिसके लिए किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र, सीएससी सेंटर या फिर साइबर कैफे में जाकर आवेदन कर सकते हैं. जहां पर आसानी से आपका ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा. भूमि रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन के लिए अपने नजदीकी जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर सत्यापन करवाएं.
अपात्र किसानों को भेजा जा रहा नोटिस
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के गैर लाभार्थी या अपात्र किसान, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पीएम किसान की 2 हजार रुपए की राशि अर्जित की है, उन्हें सरकार द्वारा पैसा वापसी के लिए नोटिस भेजा गया है. यदि वह समय पर पैसा नहीं लौटाते हैं, तो उनपर कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा कई बैंकों ने अपात्र किसानों के खाते ब्लॉक कर दिए हैं. किसान जल्द से जल्द लाभार्थी अपनी पात्रता जांच कर लें.
ऐसे करें स्टेटस चेक
-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसान अपनी पात्रता जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
-
आपको होम पेज पर Beneficiary Status का एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
-
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, वहां पर आप अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
-
यदि आप अपनी पंजीकरण संख्या भूल गए हैं तो ‘Know Your Registration Number’ पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Farmer Protest: देशभर के 550 जिलों के किसान दिल्ली में 'गर्जना रैली' कर भरेंगे हुंकार, रखी गई ये मांगे
-
इसके बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Captcha Code भरें.
-
अब आपके नंबर पर OTP जाएगा, फिर उसे वेबसाइट पर दर्ज कर लें.
-
अब आपकी स्क्रीन पर Get Detail का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करने पर पीएम किसान के लाभार्थी का स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा,
-
यदि आप पात्र हो तो भूमी रिकॉर्डस् का पंजीकरण करवाएं, अन्यथा पीएम सम्मान निधि का पैसा वापिस कर दें.