समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार दोपहर देहांत हो गया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे अरसे से बीमार थी और कई दिनों से फेफड़ों में दिक्कत आ रही थी. जिसके चलते उनका गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिस दौरान आज उन्होंने वहीं अस्पताल में दम तोड़ दिया.
साल 2003 में मुलायम की पहली पत्नी व अखिलेश यादव की मां मालती देवी के निधन के बाद उन्होंने अपने से 20 साल छोटी साधना गुप्ता से शादी की थी. साधना गुप्ता उत्तर प्रदेश के इटावा के बिधुना तहसील की रहने वाली थीं. पहले इनकी शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से हुई थी, जिसके कुछ वर्षों बाद ही दोनों अलग हो गए, जिसके बाद ही साधना गुप्ता मुलायम सिंह के संपर्क में आई थी.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साधना गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि “पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला, प्रभू पुण्यात्मा को अपने चरणों में जगह दे. आदरणीय मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे! ॐ शांति शांति शांति”.
यह भी पढ़ें : Shinzo Abe Dies: शिंजो आबे को हत्यारे ने पीछे से सीने में मारी थी गोली, भारत में राष्ट्रीय शोक का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक प्रकट करते हुए ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “:श्री मुलायम सिंह यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!”.