दिल्ली का राष्ट्रपति भवन यूँ तो हमेसा आकर्षण का केंद्र बना रहता है. राष्ट्रपति भवन का ऐतिहासिक मुगल गार्डन देश हीं नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर खींचने में मसहुर है. मुग़ल गार्डन फूलों की प्रजातियों और हरियाली से भरपूर होता है. इसकी खूबसूरती लोगों के दिलों और दिमाग पर अपना गहरा छाप छोड़ती है.
इसकी खूबसूरती को लोगों से रूबरू करवाने के लिए प्रमुख राष्ट्रपति भवन का मुग्ल गार्डन अब आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. यह गार्डन हर साल आम लोगों के लिए एक बार खोला जाता है.ऐसे में इस बार 12 फरवरी से 16 मार्च तक खोला जा रहा है. हालाँकि यह सोमवार के दिन बंद रहेगा. तो चलिए जानते हैं इस बार राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन में किस तरह की तैयारियां पर्यटकों के लिए की जा रही हैं.
कई किस्मों के फूलों से होगी सजावट (Many Varieties Of Flowers Will Be Decorated)
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में इस साल ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चंपा-चमेली सहित विभिन्न प्रकार के फूल की बागवानी देखने को मिलेगी. इस वर्ष के उद्यानोत्सव का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप की 11 किस्में होंगी, जिनके फरवरी के दौरान चरणों में खिलने की उम्मीद है.
तो वहीँ केंद्रीय लॉन में शानदार डिजाइन वाले फूलों के कालीन भी प्रदर्शित किए जाएंगे. इस वर्ष के सजावटी फूलों की प्रमुख रंग योजना सफेद, पीला, लाल और नारंगी है. बगीचों में कुछ वायु शुद्ध करने वाले पौधों के साथ एक छोटा कैक्टस कार्नर भी तैयार किया गया है.
इसे पढ़ें - हरियाणा का ये किसान फूलों की खेती से कमाता है भारी मुनाफ़ा, जानें कैसे?
ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा प्रवेश (Admission Will Be Available Only On Online Booking)
मिली जानकारी में बताया गया है कि मुग़ल गार्डन को देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. जिसके लिए विजिटर्स को राष्ट्रपति भवन की अधिकारिक वेबसाईट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गार्डन देखने की अनुमति होगी.