PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 20वीं किस्त की तारीख का ऐलान, इस दिन आएगी आपके खाते में रकम! PM Kisan: किसानों के खातों में सीधे पहुंचे 3.69 लाख करोड़ रुपये, हर खेत के लाभार्थी तक पहुंचा पैसा 4 अगस्त तक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश इन 5 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट अपडेट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 17 February, 2024 2:38 PM IST
सरकार ने दूध पर तय की MSP

MSP on Milk: देश में इन दिनों किसान आंदोलन की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. किसान फसलों पर MSP सहित अपनी 12 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच MSP को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है. हालांकि, ये फैसला फसलों के MSP को लेकर नहीं, बल्कि दूध के MSP को लेकर है. सरकार ने दूध पर MSP तय करने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है की सरकार के इस फैसले से पशुपालकों की स्थिति में सुधार होगा. वहीं, सरकार के इस फैसले से पशुपालकों के बीच खुशी की लहर है. पशुपालक सरकार के इस फैसले को सही बता रहे हैं.

सरकार के इस फैसले के बाद अब दूध की कीमत निश्चित कर दी गई है. अब तय कीमत से कम रेट पर कोई भी पशुपालकों से दूध नहीं खरीद पाएगा. आइए जानते हैं की सरकार ने दूध पर कितनी MSP तय की है और इससे पशुपालकों को क्या फायदा होगा.

कितनी है दूध पर MSP

बता दें कि देश की एक बड़ी आबादी आज भी खेती पर निर्भर है. खासकर देश के ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर खेती की जाती है. खेती के साथ किसान अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन भी करते हैं. कमाई के लिहाज से पशुपालन बेहतर कारोबार माना जाता है. हालांकि, पशुपालकों की हमेशा से शिकायत रही है की दूध पर भी MSP तय किया जाना चाहिए. उनका कहना है की कई बार दूध की सही कीमत न मिलने के चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में अगर दूध पर MSP तय कर दी जाएगी, तो इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. सरकार ने पशुपालकों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये बड़ी घोषणा की है. सरकार ने गाय के दूध पर MSP को 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये लीटर और भैंस के दूध पर 38 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. MSP की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी.

इस राज्य में बढ़ाई गई है MSP

अगर आप सोच रहे हैं की MSP का ये फैसला केंद्र सरकार की ओर से आया है, तो आप गलत हैं. दरअसल, दूध पर MSP बढ़ोतरी का ये फैसला हिमाचल सरकार ने लिया है. हिमाचल सरकार का मानना है की दूध पर MSP बढ़ाने के फैसले से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति बेहतर और बेहतर होगी. बता दें कि चारे की बढ़ती कीमतों, पशुओं के रख-रखाव और खान-पान की बढ़ती लागत के चलते पशुपालक लंबे समय से दूध पर MSP की मांग कर रहे थे. लेकिन, अब हिमाचल सरकार ने पशुपालकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये फैसला प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के हित में लिया है. जिसका लाभ सिर्फ हिमाचल की ही पशुपालकों को मिलेगा.

क्या है MSP

आपको बता दें MSP का मतलब है, मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य. आसान भाषा में कहें तो अगर किसी चीज पर एक बार MSP तय कर दी जाए, तो उससे कम कीमत पर कोई भी उस चीज को नहीं खरीद सकता. जैसे की सरकार ने गाय के दूध पर MSP 45 रुपये प्रति लीटर कर दी है. ऐसे में अब हिमाचल में गाय का दूध इससे कम कीमत पर नहीं खरीदा जा सकेगा.

English Summary: MSP on milk Himachal Government increased milk msp know to latest rates of milk
Published on: 17 February 2024, 02:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now