दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लोग भी इन कारों को बड़ी तादाद में खरीद रहे हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को भी किआ की इलेक्ट्रिक कार चलाते हुए देखा गया है.
इसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने किआ की EV6 कार को खरीद लिया है. आइए धोनी की इस कार के बारे में जानते हैं कि यह कितनी खास और बेहतरीन है.
आपको बता दें कि Kia की यह इलेक्ट्रिक कार बहुत ही खास और स्टाइलिश है, जिसे देखकर आपको भी इस कार से प्यार हो सकता है. धोनी की इलेक्ट्रिक कार सिल्वर कलर की गाड़ी है, जिसमें टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी हुई है.
EV6 कार के बेहतरीन फीचर्स
अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे रांची से नेपाल तक चला सकते हैं.
इस कार को एयरोडायनामिक में डिजाइन किया गया है, जिसमें आपको आगे की तरफ डुएल एलइडी हेडलैंप दिए गए है और वहीं इस कार के डोर हैंडल्स दरवाजे में छिपे हैं.
इसके अलावा इस कार में 19 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स की सुविधा भी दी गई है.
Kia की इस कार में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप भी मौजूद है, जो इसे क्लीन और फ्यूचरिस्टिक लुक देकर बाकी इलेक्ट्रिक कारों से अलग बना देती है.
इन सब के अलावा इसमें अंदर की तरफ 12 इंच का कर्व्ड टच स्क्रीन भी दी गई है, जो इसमें नेविगेशन सपोर्ट करता है.
इसमें आपकी सुविधा के लिए ड्राइवर व पैसेंजर दोनों सीटों में रिलैक्सेशन के बेहतरीन फीचर भी मौजूद है, जो सिर्फ एक बटन दबाकर सीट को रेक्लाइन कर सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक कार में हेड अप डिस्प्ले भी दिए गए हैं.
फुल चार्ज में रांची से नेपाल तक चलाएं
इस कार की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 700 से अधिक किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसकी बैटरी 18 मिनट में लगभग 10 से लेकर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. इस कार में 77.4kWh की बैटरी को जोड़ा गया है, जो इस कार को इतना पावरफुल बनाती है.
EV6 कार की कीमत (EV6 Car Price)
भारतीय बाजार में EV6 इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 59.95 लाख रुपए से लेकर 64.95 लाख रुपए तक है.