महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ औषधीय एवं संगधीय पादप परियोजना, अनुसंधान निदेशालय केन्द्र का 2021-22 अवार्ड मिला है. डॉ. अरविन्द वर्मा, निदेशक अनुसंधान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना के देश में 26 केन्द्र है.
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर को नई अनुसंधान तकनीकों, नए रिसर्च, किसानों को प्रशिक्षण देना एवं तकनीक को किसानों तक पहुंचाने आदि कार्यो के लिए यह अवार्ड दिया गया है. नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, उत्तरप्रदेश में दिनांक 7-9 फरवरी 2024 को 31वीं वार्षिक समीक्षा बैठक में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. अमित दाधीच, परियोजना प्रभारी, डॉ. एम. के. कौशिक, डॉ. आर. एन. बुनकर एवं डॉ. दीपक राजपुरोहित सम्मानित किये गये. गौरतलब है कि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में 1980 से कार्यरत अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना को प्रथम बार यह अवार्ड मिला है.
ये भी पढ़ें: अफीम की नई किस्म ‘चेतक’ विकसित, एमपीयूएटी के कृषि वैज्ञानिकों को मिली सफलता
डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने इस अवार्ड के लिए परियोजना में कार्यरत पूरे दल को भविष्य में भी इसी तरह से किसानों के हित में अनुसंधान तकनीकें विकसित करने के लिए प्रेरित किया.