PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 8 December, 2022 4:36 PM IST
बीजेपी सांसद संध्या राय ने सदन में उठाया किसानों का मुद्दा

भिंड-दतिया से बीजेपी सांसद संध्या राय ने किसानों के विकास की बात एक बार फिर लोक सभा अध्यक्ष के सामने रखी. इस बार उन्होंने आक्रामकता के साथ अपनी बात रखी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भिंड जिले को एक और कृषि विज्ञान केंद्र की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर प्रस्ताव को अनसुना करने का आरोप लगाया.

दरअसल भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय पिछले कुछ सालों से भिंड में एक अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र की मांग कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सदन सत्र में भी भिंड के किसानों के विकास के लिए ये बात सदन के सामने रखी गई थी. लेकिन मुरैना सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से अनदेखा किया जा रहा है.

लोकसभा सांसद संध्या राय

लोकसभा स्पीकर के सामने अपनी बात रखते हुए संध्या राय ने कहा कि मध्य प्रदेश के धार जिले में दो कृषि विज्ञान केंद्र हैं. ‌भिंड जिले में वर्तमान में कृषि विज्ञान केंद्र लहार तहसील में स्थित है, भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो भिंड में कुल 5 विधानसभा हैं, जिनमें से 4 विधानसभाओं के किसान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से परामर्श और कृषि विकास संबंधी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

भिंड में आंवटित है एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए भूमि

उन्होंने स्पीकर को बताया कि भिंड में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए भी जमीन आवंटित की गई थी, जिस पर भवन भी निर्माण कराया गया था. इस जमीन और भवन का उपयोग नया कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के लिए किया जा सकता है. जिस पर अतिरिक्त कोई खर्च नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन की दृष्टि से भिंड जिला अति महत्वपूर्ण जिला है. ऐसे में किसानों के विकास और हितों को ध्यान में रखते हुए एक और अतिरिक्त किसी विज्ञान केंद्र खोले जाने की अति आवश्यकता है.

गौरतलब है कि पिछले संसद सत्र में भिंड सांसद संध्या राय ने भिंड जिले में नए कृषि विज्ञान केंद्र मुख्यालय खोले जाने की मांग की थी. जिससे कृषि योजनाओं से वंचित रह गए किसानों की लाभ दिया जा सके.

English Summary: MP Sandhya Ray talk about Krishi vigyan kendra in bhind
Published on: 08 December 2022, 04:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now