भिंड-दतिया से बीजेपी सांसद संध्या राय ने किसानों के विकास की बात एक बार फिर लोक सभा अध्यक्ष के सामने रखी. इस बार उन्होंने आक्रामकता के साथ अपनी बात रखी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भिंड जिले को एक और कृषि विज्ञान केंद्र की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर प्रस्ताव को अनसुना करने का आरोप लगाया.
दरअसल भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय पिछले कुछ सालों से भिंड में एक अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र की मांग कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सदन सत्र में भी भिंड के किसानों के विकास के लिए ये बात सदन के सामने रखी गई थी. लेकिन मुरैना सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से अनदेखा किया जा रहा है.
लोकसभा स्पीकर के सामने अपनी बात रखते हुए संध्या राय ने कहा कि मध्य प्रदेश के धार जिले में दो कृषि विज्ञान केंद्र हैं. भिंड जिले में वर्तमान में कृषि विज्ञान केंद्र लहार तहसील में स्थित है, भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो भिंड में कुल 5 विधानसभा हैं, जिनमें से 4 विधानसभाओं के किसान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से परामर्श और कृषि विकास संबंधी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
भिंड में आंवटित है एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए भूमि
उन्होंने स्पीकर को बताया कि भिंड में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए भी जमीन आवंटित की गई थी, जिस पर भवन भी निर्माण कराया गया था. इस जमीन और भवन का उपयोग नया कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के लिए किया जा सकता है. जिस पर अतिरिक्त कोई खर्च नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन की दृष्टि से भिंड जिला अति महत्वपूर्ण जिला है. ऐसे में किसानों के विकास और हितों को ध्यान में रखते हुए एक और अतिरिक्त किसी विज्ञान केंद्र खोले जाने की अति आवश्यकता है.
गौरतलब है कि पिछले संसद सत्र में भिंड सांसद संध्या राय ने भिंड जिले में नए कृषि विज्ञान केंद्र मुख्यालय खोले जाने की मांग की थी. जिससे कृषि योजनाओं से वंचित रह गए किसानों की लाभ दिया जा सके.