खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 24 September, 2025 5:18 PM IST
किसानों के खातों में आज आएगा 337 करोड़ का बोनस (Image Source- Shutterstock)

मध्यप्रदेश के किसानों और युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बालाघाट जिले के कटंगी तहसील मुख्यालय से राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान धान उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर विक्रय किए गए धान पर बोनस राशि का बड़ा तोहफा मिलेगा. साथ ही प्रदेश के हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

किसानों को मिलेगा बोनस का लाभ

प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि किसानों को प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपये का बोनस दिया जाएगा. एक किसान को अधिकतम 10,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. इस वादे को आज अमल में लाया जाएगा.

बालाघाट जिले के किसानों को सीधा लाभ

बालाघाट जिले में ही एक लाख से ज्यादा किसान लाभांवित होंगे. बोनस राशि किसानों की आय में सीधा इजाफा करेगी और उन्हें खेती में अगली फसल की तैयारी के लिए मदद मिलेगी. धान उत्पादन पर मिलने वाले इस प्रोत्साहन से प्रदेश के अन्य जिलों के किसानों को भी प्रेरणा मिलेगी.

युवाओं के लिए रोजगार का तोहफा

कृषि क्षेत्र के अलावा प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार पर भी बड़ा फोकस कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान 4,315 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. सरकार का कहना है कि यह कदम प्रदेश में बेरोजगारी घटाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

बालाघाट जिले में केवल किसानों और युवाओं को ही नहीं, बल्कि आमजन को भी विकास की सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री यहां 244 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 75 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इनमें सड़कें, पुल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

किसानों के लिए राहत

धान उपार्जन पर बोनस सीधे किसानों के जीवनस्तर पर असर डालेगा यह राशि खेती-किसानी के उपकरण खरीदने, बीज-बुवाई की तैयारी करने और परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी.

संभावित प्रभाव

  • आर्थिक मजबूती - बोनस राशि से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.

  • खेती में निवेश– किसान नई तकनीक, खाद-बीज और उपकरण खरीदने में सक्षम होंगे.

  • रोजगार में सुधार – युवाओं को नौकरी मिलने से प्रदेश के रोजगार सूचकांक में सकारात्मक बदलाव आएगा.

  • विकास कार्यों का विस्तार – 244 करोड़ की परियोजनाएं जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी.

English Summary: MP CM Mohan Yadav will transfer Rs 337 Crore Bonus to farmers accounts today
Published on: 24 September 2025, 05:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now