Mother Dairy Milk Price Hike: देश की एक प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ी हुई दरें 30 अप्रैल 2025 से यानी अक्षय तृतीया के दिन से लागू हो गई हैं. इससे आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जो रोजाना बड़ी मात्रा में दूध और उससे बने उत्पादों का उपयोग करते हैं.
गर्मी के मौसम में जब दही, लस्सी, छाछ और आइसक्रीम जैसी चीजों की मांग तेजी से बढ़ती है, ऐसे समय में यह मूल्य वृद्धि आम उपभोक्ताओं के रसोई बजट पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती है.
मदर डेयरी की नई दूध दरें - जानिए कौन सा दूध अब कितने का मिलेगा
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अब उपभोक्ताओं को हर लीटर दूध के लिए पहले की तुलना में अधिक भुगतान करना होगा.
दूध का प्रकार |
|
पुरानी कीमत (₹/लीटर) |
नई कीमत (₹/लीटर) |
फुल क्रीम दूध |
|
₹67 |
₹69 |
टोन्ड दूध |
|
₹56 |
₹57 |
डबल टोन्ड दूध |
|
₹49 |
₹51 |
गाय का दूध |
|
₹57 |
₹59 |
टोकन दूध (थोक) |
|
₹54 |
₹56 |
इस वृद्धि से उन परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा जो फुल क्रीम दूध या गाय का दूध नियमित रूप से उपयोग करते हैं, क्योंकि इनकी खपत अधिक होती है.
कीमतें क्यों बढ़ाई गईं? — मदर डेयरी ने दी यह वजह
मदर डेयरी का कहना है कि गर्मियों में हीटवेव और अत्यधिक तापमान के चलते पशु दुग्ध उत्पादन में गिरावट आती है. पशुओं की सेहत पर गर्मी का असर पड़ता है, जिससे वे कम दूध देने लगते हैं. इसके चलते कच्चे दूध की उपलब्धता घटती है और उसकी लागत बढ़ जाती है.
कंपनी के अनुसार, कच्चे दूध की खरीद लागत में करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है. हालांकि, ग्राहकों पर ज्यादा बोझ न पड़े, इसलिए फिलहाल केवल 2 रुपये प्रति लीटर की ही बढ़ोतरी की गई है.
मदर डेयरी का कहना है कि उनका मकसद किसानों को सही कीमत देना, दूध की गुणवत्ता बनाए रखना और सप्लाई चेन को स्थिर रखना है.