साल 2022 जाते-जाते मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से बड़ा झटका दे दिया है. मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड सभी तरह के दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमत मंगलवार यानी कल, 27 दिसंबर से लागू हो जायेगी.
दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर मार्केट में दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के पीछे लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया है. हालांकि मदर डेयरी ने कहा है कि गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) वाले दूध के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं दूध के नए दाम क्या हैं जो कल यानी मंगलवार से आपकी जेब पर बड़ा असर डालने वाला हैं.
ये भी पढ़ें: दूध की कीमतों में बदलाव, जानें अब कितने रुपये बढ़ा इसका रेट!
जानें, दूध के नए दाम प्रति लीटर
दूध के प्रकार |
पूरान दाम प्रति लीटर |
नए दाम प्रति लीटर |
फुल क्रीम (एक लीटर) |
64 रुपये |
66 रुपये |
फुल क्रीम (आधा लीटर) |
32 रुपये |
33 रुपये |
टोंड मिल्क (एक लीटर) |
51 रुपये |
53 रुपये |
टोंड मिल्क (आधा लीटर) |
26 रुपये |
27 रुपये |
डबल टोंड मिल्क (एक लीटर) |
45 रुपये |
47 रुपये |
डबल टोंड मिल्क (आधा लीटर) |
23 रुपये |
24 रुपये |
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे की वजह
मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने को लेकर कहा है कि, 'कच्चे दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का तनाव पूरे इंडस्ट्री में महसूस किया जा रहा है, जो उपभोक्ता कीमतों पर दबाव डाल रहा है. किसानों को सही कीमतों का भुगतान जारी रखने की हमारी प्रतिबद्धता में, हम दूध के कुछ प्रकारों के दामों को संशोधित करने के लिए मजबूर हैं. इसलिए 27 दिसंबर 2022 से दिल्ली NCR में नई कीमतें लागू होंगी'.
हर रोज करीब 30 लाख लीटर दूध की सप्लाई
बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने 21 नवंबर को फुल क्रीम और टोकन मिल्क की कीमत में बढ़ोतरी की थी. वहीं कंपनी ने इस साल कुल 5 बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में दूध की एक बड़ी सप्लायर कंपनी है. एक आंकड़े के अनुसार, हर रोज इन क्षेत्रों में करीब 30 लाख लीटर दूध की सप्लाई मदर डेयरी करता है.