Gram Ujala Yojana Scheme: ग्रामीण विकास के लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है, ताकि भारत के हर एक गांव तक सारी सुविधाएं आसानी से पहुंच सकें. इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा ग्राम उजाला योजना चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत के हर एक घर को जगमगाना है. हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्राम विकास योजना के तहत अब कुल 1 करोड़ एलईडी बल्ब ग्रामीण वितरित किए जा चुके हैं.
1 करोड़ एलईडी बल्ब हो चुके वितरित
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्राम उजाला योजना के तहत ग्रामीण भारत के हर एक घर में बल्ब पहुंचाना है. इस योजना के तहत अब तक कुल 1 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जा चुके हैं.
ग्राम उजाला योजना
ये भी पढ़ेंः 10 रुपये में 3 साल की गारंटी के साथ मिलेगा 7 और 12 वॉट का LED Bulb, जल्द उठाएं योजना का लाभ
ग्राम उजाला योजना सरकार को मिल रहा लाभ
अक्सर आपने देखा होगा कि गांवों में लोग 60 से लेकर 100 वाट के बल्ब लगाते थे, मगर अब उनकी जगह 5 से लेकर 12 वाट के एलईडी बल्बों ने ले ली है. यानि कि एलईडी बल्ब अन्य बल्बों की तुलना में 8 गुना कम बिजली की खपत करता है. तो वहीं आंकड़ें देखें तो एलईडी बल्ब के डिस्ट्रीब्यूशन के चलते हर वर्ष करीब 72 करोड़ बिजली यूनिट की खपत कम हो रही है, जिससे 250 करोड़ रुपए की बजत हो रही है.