केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में लिए गए पिछले साल 2020-2021 के दाखिला की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के दोनों स्तरों पर दाखिला साल 2020-21 में बढ़ा है. छात्रों ने अधिकतर आर्ट्स विषयों में ग्रेजुएशन के लिए, अधिक नामांकन किया वहीं सांइस और कॉमर्स दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं अगर पोस्ट ग्रेजुएशन की बात करें तो सोशल साइंसेज के कार्सेंज में छात्रों ने अधिक दाखिला लिया है. ये आंकड़े शिक्षा मंत्रालय के हायर एजुकेशन पर अखिल भारतीय सर्वे रिपोर्ट (AISHE) 2020-21 में सामने आए हैं.
अखिल भारतीय सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कुल नामाकंन छात्रों में नामांकन का प्रतिशत 2014-15 में 45 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 49 प्रतिशत हो गया है. देशभर में हायर एजुकेशन के लिए साल 2020-21 में कुल 4.41 करोड़ नामांकन हुए थे. वहीं यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में दाखिले के साथ डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए चलाए जाने वाले कोर्सेज की मांग भी बढ़ी है. अंडरग्रेजुएशन में आर्ट्स के लिए सबसे अधिक नामांकन 33.5 प्रतिशत हुए हैं. उसके बाद साइंस में 15.5, कॉमर्स में 13.9 प्रतिशत और इंजिनियरिंग और टेक्नॉलाजी 11.9 प्रतिशत विषय के छात्रों ने नामांकन किया.
ये भी पढ़ेंः लोक सेवा आयोग में निकली पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वालों के लिए भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल
वहीं अगर बात करें पोस्टग्रेजुएशन लेवल के स्ट्रीम मामलों की तो सबसे अधिक छात्रों ने सोशल साइंस में 20.56 प्रतिशत में नामांकन किया है इसके बाद साइंस विषय के लिए 14.83 प्रतिशत छात्रों ने नामांकन किया है. आर्ट्स विषयों में सबसे अधिक नामांकन को लेकर शिक्षाविद् और दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ.एस.के.गर्ग ने बताया कि आर्ट्स विषयों की सीटें साइंस से अधिक होती हैं जिसके कारण छात्र आर्ट्स् विषयों में छात्र अधिक नामांकन करते हैं. उन्होंने बताया कि आर्ट्स विषयों में पढ़ने वाले छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी अच्छा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि खास कर सिविल सर्विसेज एग्जाम में आर्ट्स के अभ्यर्थी अच्छा कर रहे हैं.