आजादी के जश्न के मौके पर देश के प्रधानमंत्री हर साल तिरंगा फेहराकर देश को संबोधित करते हैं. इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाएं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि छोटे किसान बने देश की शान, यह सपना हमारा है. अब छोटे किसानों को देश की शान बनाने का समय आ गया है.
प्रधानमंत्री द्वारा कहीं गईं महत्वपूर्ण बातें – (Important things told by the Prime Minister)
-
देश के छोटे किसान भारत की शान बनें, केंद्र सरकार इसे ही ध्यान में रखकर कृषि सुधारों की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
-
आने वाले सालों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा और उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी.
-
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की एक बड़ी चुनौती गांव के लोगों के पास कम जमीन का होना की ओर भी ध्यान देना है.
-
आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा.
-
आने वाले समय छोटे किसानों की ताकत को बढ़ाया जाएगा
-
न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का निर्णय लिया जायेगा .
-
छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ते दर से बैंक से कर्ज मिले इसकी व्यवस्था हो.
-
उन्होंने जमीन के आधार पर बैंकों से कर्ज दिलाने की सुविधा वाली स्वामित्व योजना का भी जिक्र किया.
-
गांव में स्वसहायता समूहों से 8 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं और वह एक से बढ़कर एक उत्पाद बनाती हैं. उन्होंने कहा, "इनके उत्पादों को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स मंच तैयार करेगी.
-
देश के 80 फीसद से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है. उन्होंने कहा, "देश में पहले जो नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वह नहीं किया गया. अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं.
इस खबर की पूरी जानकरी https://twitter.com/BJP4India/status/1426834901794394122 ट्विटर लिंक पर दी गई है. आप वहां से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे ही खास खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.