विदेशों में भी भारतीय व्यंजनों (Indian Recipes) को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी के चलते अमेरिका का एक रेस्टोरेंट में भारतीय व्यंजनों की एक थाली जिसे उन्होंने मोदी जी थाली के नाम दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट में यह थाली भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सम्मान में स्पेशल भोजन की थाली को तैयार किया है. बताया जा रहा है कि यह थाली पीएम मोदी के राजकीय यात्रा सम्मान में शुरू की गई थी मिली जानकारी के मुताबिक, इस थाली में विभिन्न तरह के भारतीय व्यंजन उपलब्ध हैं.
थाली में मौजूद हैं यह व्यंजन
मोदी जी थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग (Mustard Greens) , दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ, पापड़ आदि व्यंजनों को शामिल किया गया है. रेस्टोरेंट के मेन्यू में बाजरा से बने खानों (Mines Made from Millet) का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया है. इससे ऐसा लग रहा है कि देश के साथ-साथ विदेशों में भी बाजरा को बढ़ावा दिया जा रहा है.
मोदी जी थाली की कीमत (Modi Ji Thali Price)
फिलहाल मोदी जी थाली की कीमत को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है. यह भी बताया जा रहा है कि अभी तक रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपाद कुलकर्णी ने इसे आम ग्राहकों के लिए शुरु नहीं किया है. जल्द ही मोदी जी थाली को आम जनता के लिए भी परोसा जाएगा. देखा जाए तो अमेरिका में एक थाली की कीमत करीब 8 से 10 डॉलर के आस-पास होती है. ऐसे में अनुमान है कि इस थाली की कीमत भी 5 से 10 डॉलर के बीच तक हो सकती है. हालांकि अभी तक थाली की आधिकारिक कीमत का पता नहीं चल पाया है. इसके बारे में रेस्टोरेंट की तरफ से 22 जून को घोषणा की जाएगी.
ANI के द्वारा जारी किए गए ट्वीट के मुताबिक, आप सभी लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई गई है. अधिक जानकारी के लिए आप ट्वीट देखें-
22 जून को राजकीय रात्रिभोज
जानकारी के मुताबिक, 22 जून, 2023 को अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजकीय यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें: आज रैली को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे किसान, पीपली में धारा 144 लागू
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला रात्रिभोज में पीएम मोदी (PM Modi) की मेजबानी भी करेंगे. अनुमान है कि इस दिन से ही यह थाली जनता के लिए शुरु कर दी जाएगी.